{"_id":"6924c06472584f755108cfb3","slug":"purse-full-of-jewelery-missing-from-the-bag-of-a-woman-sitting-in-an-e-rickshaw-kannauj-news-c-214-1-knj1007-140664-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: ई-रिक्शा में बैठी महिला के बैग से जेवरों से भरा पर्स गायब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: ई-रिक्शा में बैठी महिला के बैग से जेवरों से भरा पर्स गायब
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रेमपुर। ई-रिक्शा में बैठी महिलाओं ने एक किलोमीटर की दूरी में दूसरी महिला के बैग से जेवरों का पर्स पार कर दिया। बहन के घर पहुंचकर जब महिला ने बैग देखा तो जेवर गायब थे। उसने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने ई-रिक्शा की तलाश में इधर-उधर हाथ पांव मारे लेकिन सुराग नहीं लग पाया।
ग्राम लोधापुर निवासी अनामिका देवर अंशुल के साथ कानपुर में बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी। दोनों घिलोई से ई-रिक्शा पकड़कर छिबरामऊ आ रहे थे। पश्चिमी बाईपास पर चालक ने दो और महिलाओं को रिक्शा में बैठा लिया। ताजपुर चौराहा पर संत गेस्ट हाउस के पास देवर-भाभी रिक्शे से उतर गए। अनामिका ताजपुर रोड स्थित काली मठिया के पास रहने वाली दूसरी बहन के घर पहुंची। यहां उसने बैग चेक किया तो जेवरात का पर्स गायब था।
देवर और भाभी ई-रिक्शा की तलाश में ताजपुर चौराहे पर पहुंचे। पता न चल पाने पर अंशुल ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि टप्पेबाज महिलाओं व ई-रिक्शा चालक की तलाश में नेशनल हाईवे के किनारे स्थित दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
ग्राम लोधापुर निवासी अनामिका देवर अंशुल के साथ कानपुर में बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी। दोनों घिलोई से ई-रिक्शा पकड़कर छिबरामऊ आ रहे थे। पश्चिमी बाईपास पर चालक ने दो और महिलाओं को रिक्शा में बैठा लिया। ताजपुर चौराहा पर संत गेस्ट हाउस के पास देवर-भाभी रिक्शे से उतर गए। अनामिका ताजपुर रोड स्थित काली मठिया के पास रहने वाली दूसरी बहन के घर पहुंची। यहां उसने बैग चेक किया तो जेवरात का पर्स गायब था।
विज्ञापन
विज्ञापन
देवर और भाभी ई-रिक्शा की तलाश में ताजपुर चौराहे पर पहुंचे। पता न चल पाने पर अंशुल ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि टप्पेबाज महिलाओं व ई-रिक्शा चालक की तलाश में नेशनल हाईवे के किनारे स्थित दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।