{"_id":"697a55c2584fbf21a0067b6b","slug":"no-new-voter-registration-at-64-booths-in-sadar-and-39-booths-in-chhibramau-kannauj-news-c-214-1-knj1008-143903-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: सदर के 64, छिबरामऊ के 39 बूथों पर किसी नए मतदाता का पंजीकरण नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: सदर के 64, छिबरामऊ के 39 बूथों पर किसी नए मतदाता का पंजीकरण नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं के दावे और आपत्तियां छह फरवरी तक स्वीकार की जा रही हैं। इस प्रक्रिया के अंतर्गत, विधानसभा क्षेत्र सदर के 64 बूथों, छिबरामऊ के 39 बूथों और तिर्वा के एक बूथ पर अभी तक किसी भी नए मतदाता का पंजीकरण नहीं हुआ है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम शामिल न होने की स्थिति में, संबंधित व्यक्ति प्रपत्र-छह भरकर बीएलओ को जमा कर सकता है या ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में प्रपत्र प्राप्त हुए। विधानसभा छिबरामऊ में एप के माध्यम से 4328 और ऑनलाइन 1826, कुल 6154 प्रपत्र जमा हुए। वहीं, विधानसभा तिर्वा में एप पर 4364 और ऑनलाइन 414, कुल 4778 प्रपत्र प्राप्त हुए। सदर विधानसभा क्षेत्र से एप के माध्यम से 4208 और ऑनलाइन 384, कुल 4592 प्रपत्र प्राप्त हुए। इस प्रकार, तीनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 15,524 प्रपत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 12,900 बीएलओ एप के माध्यम से और 2,624 ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं।
लिंगानुपात में गिरावट पर जताई गई चिंता
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट गांधी सभागार में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैठक की। इसमें एक चिंताजनक तथ्य सामने आया कि जिले का लिंगानुपात 873 से घटकर 805 हो गया है। इस गिरावट पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। इस गंभीर समस्या के समाधान हेतु, बैठक में महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अधिक से अधिक जोड़ने पर विशेष बल दिया गया। बैठक में उपजिलाधिकारी सदर वैशाली, उपजिलाधिकारी तिर्वा, उपजिलाधिकारी छिबरामऊ आदि मौजूद रहीं।
-- -- -- -- -
Trending Videos
तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में प्रपत्र प्राप्त हुए। विधानसभा छिबरामऊ में एप के माध्यम से 4328 और ऑनलाइन 1826, कुल 6154 प्रपत्र जमा हुए। वहीं, विधानसभा तिर्वा में एप पर 4364 और ऑनलाइन 414, कुल 4778 प्रपत्र प्राप्त हुए। सदर विधानसभा क्षेत्र से एप के माध्यम से 4208 और ऑनलाइन 384, कुल 4592 प्रपत्र प्राप्त हुए। इस प्रकार, तीनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 15,524 प्रपत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 12,900 बीएलओ एप के माध्यम से और 2,624 ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लिंगानुपात में गिरावट पर जताई गई चिंता
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट गांधी सभागार में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैठक की। इसमें एक चिंताजनक तथ्य सामने आया कि जिले का लिंगानुपात 873 से घटकर 805 हो गया है। इस गिरावट पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। इस गंभीर समस्या के समाधान हेतु, बैठक में महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अधिक से अधिक जोड़ने पर विशेष बल दिया गया। बैठक में उपजिलाधिकारी सदर वैशाली, उपजिलाधिकारी तिर्वा, उपजिलाधिकारी छिबरामऊ आदि मौजूद रहीं।
