{"_id":"686432d362d789b16108b56e","slug":"poisoners-looted-20-thousand-rupees-from-a-passenger-in-a-bus-kannauj-news-c-214-1-knj1008-133301-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: जहरखुरानों ने बस में यात्री से लूटे 20 हजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: जहरखुरानों ने बस में यात्री से लूटे 20 हजार
विज्ञापन


विज्ञापन
Trending Videos
कन्नौज। दिल्ली से रोडवेज बस पर सवार हुए युवक को जहरखुरानों ने निशाना बनाया। युवक को बेहोश कर 20 हजार की नकदी लूट ले गए। छिबरामऊ में परिचालक को घटना की जानकारी हुई। बेहोशी की हालत में मंगलवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूरभाष के जरिए युवक के परिजनों को सूचना दी गई।
खुर्जा डिपो की रोडवेज बस पर सोमवार की रात दिल्ली से कानपुर जाने के लिए निकली। बस पर उन्नाव जिले के थाना फतेहपुर चौरासी अंतर्गत ग्राम कपूरपुर कटरी निवासी विश्राम सवार हुआ। बस के परिचालक महेश ने बताया कि युवक को छिबरामऊ में बेहोशी की हालत में देखा। तो उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि जहरीले पदार्थ का सेवन करने या सूंघने के कारण युवक बेहोश हो गया था। उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। युवक के पास मिले कीपैड वाला मोबाइल के जरिए परिजनों को सूचना दी गई।
खुर्जा डिपो की रोडवेज बस पर सोमवार की रात दिल्ली से कानपुर जाने के लिए निकली। बस पर उन्नाव जिले के थाना फतेहपुर चौरासी अंतर्गत ग्राम कपूरपुर कटरी निवासी विश्राम सवार हुआ। बस के परिचालक महेश ने बताया कि युवक को छिबरामऊ में बेहोशी की हालत में देखा। तो उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि जहरीले पदार्थ का सेवन करने या सूंघने के कारण युवक बेहोश हो गया था। उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। युवक के पास मिले कीपैड वाला मोबाइल के जरिए परिजनों को सूचना दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन