{"_id":"686433bd8252ff542e0e703c","slug":"husband-mother-in-law-and-father-in-law-arrested-in-dowry-murder-case-brother-in-law-absconding-kannauj-news-c-214-1-knj1008-133287-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: दहेज हत्या में पति, सास व ससुर गिरफ्तार, देवर फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: दहेज हत्या में पति, सास व ससुर गिरफ्तार, देवर फरार
विज्ञापन


विज्ञापन
Trending Videos
इंदरगढ़। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पति, सास व ससुर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इंदरगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम महादिउरा गांव में सोमवार को विवाहिता मोहिनी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। थाना तालग्राम के ग्राम खबरामऊ निवासी मोहिनी के पिता पप्पू पटेल ने थाना इंदरगढ़ में तहरीर दी। आरोप लगाया कि बेटी मोहिनी की शादी कुछ समय पहले प्रिंस पटेल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग कर पुत्री का उत्पीड़न करने लगे। कई बार बातचीत के बावजूद जब उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो सोमवार को बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने आरोपी पति प्रिंस पटेल, सास मधुदेवी और ससुर वीरेंद्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहां से जेल भेज दिया गया जबकि देवर सनी फरार है, पुलिस तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष पारुल चौधरी ने बताया कि जल्द ही देवर को पकड़ लिया जाएगा।
इंदरगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम महादिउरा गांव में सोमवार को विवाहिता मोहिनी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। थाना तालग्राम के ग्राम खबरामऊ निवासी मोहिनी के पिता पप्पू पटेल ने थाना इंदरगढ़ में तहरीर दी। आरोप लगाया कि बेटी मोहिनी की शादी कुछ समय पहले प्रिंस पटेल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग कर पुत्री का उत्पीड़न करने लगे। कई बार बातचीत के बावजूद जब उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो सोमवार को बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपी पति प्रिंस पटेल, सास मधुदेवी और ससुर वीरेंद्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहां से जेल भेज दिया गया जबकि देवर सनी फरार है, पुलिस तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष पारुल चौधरी ने बताया कि जल्द ही देवर को पकड़ लिया जाएगा।