सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kannauj News ›   The cold wave intensified, and the sun did not make an appearance.

Kannauj News: शीतलहर से ठिठुरन बढ़ी, नहीं हुए सूर्य देव के दर्शन

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Wed, 07 Jan 2026 01:18 AM IST
विज्ञापन
The cold wave intensified, and the sun did not make an appearance.
विज्ञापन
कन्नौज। इत्रनगरी में कई दिनों से भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी है। कड़ाके की इस सर्दी ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्तव्यस्त कर दिया है। मंगलवार को भी आसमान में कोहरे की घनी चादर छाई रही। इस कारण सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। लगातार धूप न निकलने से गलन इतनी बढ़ गई है। उधर, मौसम विभाग के अनुसान न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री व अधिकतम 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Trending Videos


जनवरी की शुरुआत के साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह के समय दृश्यता 20 मीटर से भी कम रह गई जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और जीटी रोड पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। कोहरे के साथ चल रही बर्फीली हवाओं ने गलन बढ़ा दी है जिससे ठिठुरन महसूस हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

हालांकि, स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा प्रमुख चौराहों पर की गई अलाव की व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और भी खराब है, जहां पशुपालक अपने जानवरों को बचाने के लिए जूट के बोरे और आग का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसान मंगलवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री व अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

खेती और स्वास्थ्य पर प्रभाव

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, इस घने कोहरे और पाले का असर आलू की फसल पर पड़ रहा है जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं, जिला अस्पताल में सर्दी-जुकाम और सांस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि बुजुर्ग और बच्चे विशेष सावधानी बरतें और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।


सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे
भीषण सर्दी और शीतलहर के चलते सभी स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देश पर एडीएम देवेंद्र सिंह ने यह आदेश जारी करते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। एडीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश वर्जन
अगले दो-तीन दिनों तक इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी और फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादलों की आवाजाही जारी रह सकती है।
- डॉ. अमरेंद्र कुमार, मौसम वैज्ञानिक
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed