{"_id":"695ea994aaf9ec2fdb086c87","slug":"demand-to-remove-encroachments-and-clean-up-the-tilkhor-river-kannauj-news-c-214-1-knj1006-142857-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: तिलखोर नदी से कब्जा हटाकर सफाई कराने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: तिलखोर नदी से कब्जा हटाकर सफाई कराने की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
छिबरामऊ। नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली तिलखोर नदी को नाले में तब्दील कर दिया गया है। इससे अवैध कब्जा हटवाकर सफाई कराने की मांग को लेकर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डाॅ. प्रत्यूष द्विवेदी ने बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा कि तिलखोर नदी वर्तमान समय में परिवर्तित रूप नाला की चौड़ाई 20 फुट से 40 फुट तक है। सौरिख रोड से कांशीराम काॅलोनी तक वर्तमान समय में चार से छह फुट का नाला तब्दील कर दिया गया है जिससे बरसात में जलभराव की स्थिति बन जाती है। उन्होंने बताया कि छिबरामऊ देहात के नख्शे में वर्ष 1940 तथा 1960 में गाटा संख्या 1959 में तिलखोर नदी में दर्ज है। वर्ष 2012 से 2013 में अधिकारियों की मिली भगत से तिलखोर नदी को समाप्त करके इस नदी की जमीन पर मकान व दुकान बनाकर कब्जा कर लिया गया है। नदी की पैमाइश कराकर सफाई कराई जाए। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सौरिख रोड से कांशीराम काॅलोनी तक बने नाले की सफाई कराई जाएगी तथा राजस्व टीम द्वारा चिह्नित किए जाने के बाद अवैध कब्जा हटाया जाएगा।
Trending Videos
अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा कि तिलखोर नदी वर्तमान समय में परिवर्तित रूप नाला की चौड़ाई 20 फुट से 40 फुट तक है। सौरिख रोड से कांशीराम काॅलोनी तक वर्तमान समय में चार से छह फुट का नाला तब्दील कर दिया गया है जिससे बरसात में जलभराव की स्थिति बन जाती है। उन्होंने बताया कि छिबरामऊ देहात के नख्शे में वर्ष 1940 तथा 1960 में गाटा संख्या 1959 में तिलखोर नदी में दर्ज है। वर्ष 2012 से 2013 में अधिकारियों की मिली भगत से तिलखोर नदी को समाप्त करके इस नदी की जमीन पर मकान व दुकान बनाकर कब्जा कर लिया गया है। नदी की पैमाइश कराकर सफाई कराई जाए। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सौरिख रोड से कांशीराम काॅलोनी तक बने नाले की सफाई कराई जाएगी तथा राजस्व टीम द्वारा चिह्नित किए जाने के बाद अवैध कब्जा हटाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन