{"_id":"694445b0fc582c79b50aa84d","slug":"thieves-stole-goods-from-four-shops-kannauj-news-c-214-1-knj1006-141817-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: चोरों ने चार दुकानों से सामान किया पार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: चोरों ने चार दुकानों से सामान किया पार
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। मकरंद नगर में घने कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने बुधवार की देर रात चार दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने हजारों रुपये का कीमती सामान समेत नकदी पार कर दी। उधर, चोरी की घटना के बाद से पुलिस गश्त पर सवाल उठ गए हैं।
मकरंद नगर निवासी दुकानदार जावेद गुरुवार सुबह सैलून खोलने पहुंचे। उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर देखा तो दुकान से नकदी, इन्वर्टर और सैलून में इस्तेमाल होने वाला कई महंगा सामान गायब मिला। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों में उनके यहां चोरी की यह तीसरी घटना है। केवल उनकी दुकान ही नहीं, बल्कि आसपास की तीन अन्य दुकानों के ताले भी तोड़े गए हैं।
एक ही रात में चार दुकानों में चोरी होने से स्थानीय व्यापारियों में चिंता बढ़ गई है। लगातार हो रही इन चोरी की घटनाओं ने स्थानीय पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से रात की गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मकरंद नगर तिराहे के आसपास के सीसीटीवी की जांच कर चोरों का पता लगाया जा रहा है।
Trending Videos
मकरंद नगर निवासी दुकानदार जावेद गुरुवार सुबह सैलून खोलने पहुंचे। उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर देखा तो दुकान से नकदी, इन्वर्टर और सैलून में इस्तेमाल होने वाला कई महंगा सामान गायब मिला। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों में उनके यहां चोरी की यह तीसरी घटना है। केवल उनकी दुकान ही नहीं, बल्कि आसपास की तीन अन्य दुकानों के ताले भी तोड़े गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक ही रात में चार दुकानों में चोरी होने से स्थानीय व्यापारियों में चिंता बढ़ गई है। लगातार हो रही इन चोरी की घटनाओं ने स्थानीय पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से रात की गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मकरंद नगर तिराहे के आसपास के सीसीटीवी की जांच कर चोरों का पता लगाया जा रहा है।
