{"_id":"695d66aa0a4d505e2a020bdc","slug":"yashika-has-been-given-the-captaincy-of-the-uttar-pradesh-under-15-womens-cricket-team-kannauj-news-c-214-1-knj1006-142808-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: यशिका को मिली यूपी अंडर-15 महिला क्रिकेट की कमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: यशिका को मिली यूपी अंडर-15 महिला क्रिकेट की कमान
विज्ञापन
विज्ञापन
सौरिख (कन्नौज)। इत्रनगरी की बेटी ने यूपी अंडर-15 टीम का कप्तान बनकर जिले का नाम रोशन किया है। क्षेत्र के गांव खानपुर की बेटी ने इलाके की बेटियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। इसकी जानकारी होने पर परिवार समेत पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी अमित यादव वर्तमान समय में वायुसेना में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। इन दिनों वह परिवार के साथ आगरा में रह रहे हैं। उनकी बेटी यशिका यादव क्रिकेट खिलाड़ी है। कोलकाता में चल रहे लीग मैच में मणिपुर टीम के खिलाफ यशिका ने यूपी टीम के लिए 101 गेंद पर 97 रन बनाए। इसमें 13 चौके लगाए थे। यशिका के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ताओं ने यशिका को महिला क्रिकेट टीम (अंडर 15) के कप्तान के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है। पौत्री यशिका के कप्तान बनने पर पैतृक गांव खानपुर में दादा श्याम सिंह यादव, दादी कुसुम यादव, चाचा मयंक यादव के अलावा वीरपाल सिंह, चंद्र, इंद्र, विशाल, गोलू, सचिन, गगन आदि मिठाई खिलाकर खुशी जताई।
उधर, यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यूपी अंडर-15 महिला क्रिकेट का अगला मैच दिल्ली से आठ दिसंबर को है।
सात साल की उम्र से यशिका सीख रही है क्रिकेट
मोबाइल पर बातचीत में नवनियुक्त कप्तान के पिता अमित यादव ने बताया कि यशिका जॉन मिल्टन स्कूल आगरा में कक्षा नौ की छात्रा है। क्रिकेट के प्रति उसके जुनून को देखते हुए सात साल की उम्र में ही उसे आध्या क्रिकेट अकादमी आगरा में प्रवेश दिला दिया था। यूपी अंडर-15 का कप्तान बनना उसकी पहली सफलता है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल होना उसका लक्ष्य है। इसके लिए आठ सालों से तैयारी कर रही है। यशिका की इस उपलब्धि से पत्नी रिंकी यादव व उसका छोटा भाई अक्षित यादव काफी गौरवान्वित है।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी अमित यादव वर्तमान समय में वायुसेना में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। इन दिनों वह परिवार के साथ आगरा में रह रहे हैं। उनकी बेटी यशिका यादव क्रिकेट खिलाड़ी है। कोलकाता में चल रहे लीग मैच में मणिपुर टीम के खिलाफ यशिका ने यूपी टीम के लिए 101 गेंद पर 97 रन बनाए। इसमें 13 चौके लगाए थे। यशिका के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ताओं ने यशिका को महिला क्रिकेट टीम (अंडर 15) के कप्तान के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है। पौत्री यशिका के कप्तान बनने पर पैतृक गांव खानपुर में दादा श्याम सिंह यादव, दादी कुसुम यादव, चाचा मयंक यादव के अलावा वीरपाल सिंह, चंद्र, इंद्र, विशाल, गोलू, सचिन, गगन आदि मिठाई खिलाकर खुशी जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यूपी अंडर-15 महिला क्रिकेट का अगला मैच दिल्ली से आठ दिसंबर को है।
सात साल की उम्र से यशिका सीख रही है क्रिकेट
मोबाइल पर बातचीत में नवनियुक्त कप्तान के पिता अमित यादव ने बताया कि यशिका जॉन मिल्टन स्कूल आगरा में कक्षा नौ की छात्रा है। क्रिकेट के प्रति उसके जुनून को देखते हुए सात साल की उम्र में ही उसे आध्या क्रिकेट अकादमी आगरा में प्रवेश दिला दिया था। यूपी अंडर-15 का कप्तान बनना उसकी पहली सफलता है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल होना उसका लक्ष्य है। इसके लिए आठ सालों से तैयारी कर रही है। यशिका की इस उपलब्धि से पत्नी रिंकी यादव व उसका छोटा भाई अक्षित यादव काफी गौरवान्वित है।