{"_id":"67966d8f42abef76900eb9e3","slug":"76th-republic-day-tricolour-hoisted-with-pride-2025-01-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"76वां गणतंत्र दिवस: शान से फहराया तिरंगा, रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में जान बचाने वाले हुए सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
76वां गणतंत्र दिवस: शान से फहराया तिरंगा, रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में जान बचाने वाले हुए सम्मानित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कन्नौज
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 26 Jan 2025 10:49 PM IST
विज्ञापन
76वां गणतंत्र दिवस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जिला कलेक्ट्रेट परिसर में 76वां गणतंत्र दिवस बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान किया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डा. भीमराव अम्बेडकर एवं सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित महेश चन्द्र, मुन्नी देवी, अजय कुमार सिंह, हरनरायन गुप्ता को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना में लोगों की जान बचाने वाले सुमित, रत्नेश कटियार, सोनू कठेरिया, अमित, कृष्णा, मुस्तकीम, श्यामू और रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना में राहत बचाव कार्य हेतु अधिकारी/कर्मचारी रंजीत दिवाकर, जैतव्य सिंह, अर्जुन, वीरु, रवि, प्रकाश, सनोज, अजय, अमर, धमेन्द्र, दिलीप, संजय, पप्पू, ब्रिजेश, सागर, संजू, सचिन, विशाल, साहिल, अरुन, मनीष, रोहित को भी अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। देश भक्ति गीत गायन पर जेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा फरहीन, लायबा, अमीषा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Trending Videos
अफसरों ने बुजुर्गों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने पुलिस लाइन रोड स्थित वृद्वाश्रम में वृद्वजनों के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गान किया। इस मौके पर उन्होंने वृद्वजनों को मिष्ठान वितरण किया और मिलने वाली सुविधाओं के विषय में वृद्वजनों से चर्चा भी की। जिसमें वृद्वजनों द्वारा बताया गया कि हमें किसी प्रकार की समस्या नहीं है। हम लोगों को समय-समय से भोजन, पानी आदि की व्यवस्था मिल रही है। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि रोस्टर के अनुसार वृद्वजनों को भोजन दिया जाये और चिकित्सा व्यवस्था समय से उपलब्ध करायी जाए। किसी भी वृद्वजन को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपीसिंह आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने पुलिस लाइन रोड स्थित वृद्वाश्रम में वृद्वजनों के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गान किया। इस मौके पर उन्होंने वृद्वजनों को मिष्ठान वितरण किया और मिलने वाली सुविधाओं के विषय में वृद्वजनों से चर्चा भी की। जिसमें वृद्वजनों द्वारा बताया गया कि हमें किसी प्रकार की समस्या नहीं है। हम लोगों को समय-समय से भोजन, पानी आदि की व्यवस्था मिल रही है। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि रोस्टर के अनुसार वृद्वजनों को भोजन दिया जाये और चिकित्सा व्यवस्था समय से उपलब्ध करायी जाए। किसी भी वृद्वजन को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपीसिंह आदि उपस्थित रहे।