{"_id":"5b509fa84f1c1b47748b5cf9","slug":"a-young-man-died-due-to-falling-in-well","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कुएं में पड़ा था युवक का शव, पास में ही थी नागिन, धरमवीर के घरवालों ने कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुएं में पड़ा था युवक का शव, पास में ही थी नागिन, धरमवीर के घरवालों ने कही ये बात
क्राइम डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Updated Thu, 19 Jul 2018 07:56 PM IST
विज्ञापन

रोते बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
यूपी के हमीरपुर जिले में मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पढ़ोरी के मजरा नई दिल्ली डेरा में बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। सुबह इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने उसे कुएं से बाहर निकाला। शव के समीप ही एक मरी हुई नागिन भी निकली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के पढ़ोरी के नई दिल्ली डेरा निवासी धरमवीर उर्फ धम्मा (35) पुत्र लल्लू ठठेरा बुधवार रात संदिग्ध हालत में कुएं में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीणों की नजर कुएं के अंदर पड़ी तो धरमवीर का शव देख हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों ने कुएं में उतरने का प्रयास किया तभी उनकी नजर धरमवीर के शव के बगल में एक नागिन पर पड़ी। जिससे किसी ने कुएं में उतरने की जहमत मोल नहीं ली। ग्रामीणों ने नागिन को मारने के बाद धरमवीर के शव को कुएं से बाहर निकाला। मगर ये नहीं कहा जा सकता कि नागिन जिंदा थी। शव को कुएं से बाहर निकालते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के पढ़ोरी के नई दिल्ली डेरा निवासी धरमवीर उर्फ धम्मा (35) पुत्र लल्लू ठठेरा बुधवार रात संदिग्ध हालत में कुएं में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीणों की नजर कुएं के अंदर पड़ी तो धरमवीर का शव देख हड़कंप मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने कुएं में उतरने का प्रयास किया तभी उनकी नजर धरमवीर के शव के बगल में एक नागिन पर पड़ी। जिससे किसी ने कुएं में उतरने की जहमत मोल नहीं ली। ग्रामीणों ने नागिन को मारने के बाद धरमवीर के शव को कुएं से बाहर निकाला। मगर ये नहीं कहा जा सकता कि नागिन जिंदा थी। शव को कुएं से बाहर निकालते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इस सब घटनाओं के बाद भी उसकी पत्नी का दिल नहीं पसीजा

गुमसुम खड़ी मृतक की पत्नी व बच्चे
- फोटो : अमर उजाला
धरमवीर के परिजनों ने बताया उसकी हरकतों से आजिज होकर उसकी पत्नी सुमन काफी अरसे पहले अपने चार बच्चों को पति के हवाले कर मायके चली गई थी। धरमवीर की तमाम मिन्नत के बाद भी वह उसके साथ रहने को तैयार नहीं हुई। जिससे आहत धरमवीर ने अपने चारों बच्चों सहित जहर खाकर जान देने का प्रयास किया था।
उसके बाद भी उसने अपने हाथ में चाकू मार अपने को घायल कर लिया था। इस सब घटनाओं के बाद भी उसकी पत्नी का दिल नहीं पसीजा और बुधवार की रात धरमवीर की कुएं में गिरने से संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पत्नी गांव लौट आई।
उसके बाद भी उसने अपने हाथ में चाकू मार अपने को घायल कर लिया था। इस सब घटनाओं के बाद भी उसकी पत्नी का दिल नहीं पसीजा और बुधवार की रात धरमवीर की कुएं में गिरने से संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पत्नी गांव लौट आई।