सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Alert in Kanpur, Police guard on Friday, surveillance with cameras, appeal to inform on provocative posts

Alert in Kanpur: जुमे पर पुलिस का पहरा, कैमरों से निगरानी, भड़काऊ पोस्ट पर सूचना देने की अपील 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 30 Jun 2022 11:50 PM IST
सार

जुमे की नमाज को लेकर कानपुर में हाई अलर्ट है। वहीं शहर के संवेदनशील इलाकों पर भी पैनी नजर है। मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। यही नहीं, उदयपुर में हुए लाइव मर्डर को लेकर शहर को भी संवेदनशील माना जा रहा है।

 

विज्ञापन
Alert in Kanpur, Police guard on Friday, surveillance with cameras, appeal to inform on provocative posts
फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में नई सड़क पर हुए बवाल के बार हर जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी किया। साथ ही, फोर्स भी पर्याप्त संख्या में लगाई गई। मगर इस बार जुमे की नमाज पर विशेष अलर्ट जारी किया गया है। बवाल के अलावा उदयपुर में हुए लाइव मर्डर को लेकर शहर को संवेदनशील माना जा रहा है। इस बार 18 कंपनी सुरक्षा बलों की निगरानी में जुमे की नमाज अता होगी। 

Trending Videos

जुमे की नमाज से पहले गुरुवार को भी पुलिस अधिकारी सड़कों पर अलर्ट थे। सभी डीसीपी को अपने जोन में गश्त करने निर्देश जारी किए गए थे। सुबह दस बजे से ही अधिकारी अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए। पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रमों को लेकर जानकारी जुटाई गई। इसके साथ ही अफसरों ने मिश्रित आबादी वाले इलाकों में रूट मार्च कर लोगों से संपर्क साधा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

लोगों से अपील की गई कि वह किसी तरह की अफवाह पर या सोशल मीडिया पर साझा की जा रही सूचनाओं पर विश्वास न करें। पुलिस अफसरों ने कहा कि यदि सोशल मीडिया पर कोई ऐसी सूचना वायरल हो रही है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो सकती है। तो तत्काल उसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी जाए। इसके अलावा एलआईयू को भी सूचनाओं को इकट्ठा करने के लिए सक्रिय कर दिया गया है।

कैमरों को दोबारा चेक कराया गया
नई सड़क और उसके आसपास के इलाकों में 3 जून की घटना घटित होने के बाद पुलिस की तरफ से 22 पीडीजेड (पैन, जूम टिल्ट) कैमरे लगवाए गए थे। गुरुवार को एक टेक्निकल टीम भेजकर सभी कैमरों को चेक करा लिया गया। सभी कैमरे ठीक से काम कर रहे हैं। उन्हें सद्भावना चौकी से भी कनेक्ट किया गया है और अधिकारी अपने मोबाइल से भी उसे सर्फ कर सकते हैं।

इन इलाकों पर रहेगी विशेष नजर
नई सड़क, दादा मियां चौराहा, रूपम चौक, ग्वालटोली, रावतपुर गांव, बाबूपुरवा, बर्रा, जाजमऊ आदि इलाके में शामिल है।

इतनी फोर्स की लगाई गई ड्यूटी
5 डीसीपी, 8 डिप्टी एसपी, 45 इंस्पेक्टर, 230 एसआई, 1200 हेड कांस्टेबल और सिपाही, 4 फायर कैंटर, डॉग स्क्वाएड, बम निरोधक दस्ता, 18 कम्पनी पीएसी आरएएफ और आरआरएफ, 1800 सिविल वार्डन, 2500 युवा मित्र।

अलर्ट के मद्देनजर फोर्स की ड्यूटी लगा दी गई है। सिविल डिफेंस और युवा मित्र भी पुलिस की मदद करेंगे। मेरी लोगों से अपील है कि कोई भड़काऊ पोस्ट की जानकारी मिलती है, तो डायल 112 पर अवश्य दे। ताकि पुलिस तत्काल कार्रवाई कर सके।  -आनंद प्रकाश तिवारी, ज्वाइंट सीपी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed