Auraiya: गोतस्कर व 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिफ्तार, 16 साथियों को पहले ही जेल भेज चुकी है पुलिस
Auraiya News: बिधूना में पुलिस व स्वाट टीम ने मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी गोतस्कर गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी है और उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।

विस्तार
औरैया जिले में बिधूना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने गोतस्कर व 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने घायल हो गया। पुलिस उसे गिफ्तार सीएचसी ले गई। बता दें कि इससे पहले उनके 16 साथी को पुलिस जेल भेज चुकी है, जिसमें कुछ आरोपी राजस्थान के भी थे।

पांच सितंबर को बिधूना कोतवाली क्षेत्र में गोवंश से लदा ट्राला पलट गया था, जिसमें 14 गोवंशों की मौत हो गई थी। मामले में 16 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। इसी मामले में कोतवाली के गांव सामपुर निवासी धर्मेंद्र यादव फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। सोमवार को पुलिस ने उसे शिकोहाबाद से गिरफ्तार कर कोतवाली लाई थी।
झाड़ी से रुपये भरा बैग बरामद किया
पूछताछ में गोतस्करी के छिपाये रुपये की जानकारी दी। आरोपी की निशानदेही पर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम गांव डहरियापुर मोड के पास जंगल में पहुंची। वहां झाड़ी से रुपये भरा बैग बरामद किया। इसी दौरान आरोपी ने शौच के लिए बोला। पुलिस उसे आगे ले गई।
आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम था
तभी अचानक बदमाश ने झाड़ी में छिपाए तमंचे को निकालकर पुलिस पर फायर झोंक दिया। हट जाने से पुलिस बच गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोतस्कर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस उसे सीएचसी ले गई। एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। पैर में गोली लगी है। उसकी हालत अब सामान्य है।