MSME For Bharat: कॉन्क्लेव आज…कानपुर के उद्योगों को बढ़ावा देने पर होगा मंथन, समस्याओं के समाधान पर होगी चर्चा
MSME For Bharat Conclave In Kanpur: कानपुर में आज एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन होगा, जिसमें मंत्री, अधिकारी और विशेषज्ञ उद्योगों की चुनौतियों व अवसरों पर मंथन करेंगे। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य रोजगार सृजन और एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देना है।

विस्तार
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) को आगे बढ़ाने की पहल अमर उजाला ने की है। इसके लिए एमएसएमई फॉर भारत पोर्टल लांच किया गया है। इसी क्रम में एमएसएमई की समस्याओं के समाधान और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए शहर में मंगलवार को आईआईए भवन सभागार में कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उद्योग जगत, उद्योग विभाग और विशेषज्ञ उद्योगों को बढ़ावा देने पर मंथन करेंगे। समस्याओं के समाधान पर चर्चा होगी।

कॉन्क्लेव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त निदेशक, एमएसएमई विकास संस्थान कानपुर, वीके वर्मा, उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह, आईआईए कानपुर चैप्टर के अध्यक्ष आरके अग्रवाल और उपायुक्त उद्योग एसपी यादव शामिल होंगे। इस दौरान एमएसएमई विषय पर पहला सत्र आयोजित होगा।
स्थानीय चुनौतियां और अवसर विषय पर होग दूसरा सत्र
इसमें मर्चेंट चेंबर ऑफ उप्र की इंडस्ट्रियल कमेटी के चेयरमैन सुशील शर्मा, लघु उद्योग भारती की महिला विंग अध्यक्ष प्रेरणा वर्मा, प्रांविशियल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बंका चर्चा करेंगे। दूसरे सत्र स्थानीय चुनौतियां और अवसर विषय पर चर्म निर्यात परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष असद ईराकी, आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य, सीआईआई के चेयरमैन अमित अग्रवाल उद्यमियों, कैबिनेट मंत्री और अफसरों के समक्ष बात रखेंगे।
ये भी होंगे शामिल
इसके अलावा विशेषज्ञ उद्यमी संदीप पाटिल, मेजर योगेंद्र कटियार, अंकिता द्विवेदी, अक्षय श्रीवास्तव और अभिषेक अग्रवाल अलग-अलग उद्योगों पर चर्चा करेंगे। संचालन फियो के संयोजक आलोक श्रीवास्तव करेंगे। कॉन्क्लेव में आईआईए, आईआईए महिला विंग, पीआईए, लघु उद्योग भारती, सीआईआई, मर्चेंट चेंबर ऑफ उत्तर प्रदेश, चर्म निर्यात परिषद, कोपेइस्टेट, दि यूपी इंडस्ट्रियल इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी, उद्यमी शामिल होंगे।