{"_id":"695265dc24d4e08d7f03510d","slug":"auraiya-three-accused-arrested-in-teacher-s-house-robbery-two-injured-in-police-encounter-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya: शिक्षक के घर हुई लूट में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो मुठभेड़ में हुए घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya: शिक्षक के घर हुई लूट में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो मुठभेड़ में हुए घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरैया
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 29 Dec 2025 05:00 PM IST
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
शहर के ब्रह्मनगर मोहल्ले में शिक्षक के घर 21 दिन पहले हुई लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। इनमें एक आरोपी शिक्षक की बहन का चालक निकला, उसकी पकड़े गए दोनों बदमाशों से जेल में मुलाकात हुई थी। बदमाशों से पुलिस ने लूट का करीब 35 लाख रुपये कीमत का सोने-चांदी का जेवर और 3.29 लाख नकदी बरामद की है।
सदर कोतवाली में सोमवार सुबह एसपी अभिषेक भारती ने मोहल्ला ब्रह्मनगर ओमनगर में दिनदहाड़े शिक्षक के घर हुई लूट का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि 28 दिसंबर को सदर व अजीतमल कोतवाली समेत स्वॉट टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। कानपुर-इटावा स्थित पन्हर गांव में नहर के पास चेकिंग कर रही पुलिस पर बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश जमीन पर गिर पड़े। गिरफ्तार कर दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कन्नौज थाना तालग्राम के गांव पलिया बूंचपुर निवासी सनी दोहरे और हरदोई थाना मल्लावां के गांव देवमानपुर निवासी शुभम कन्नौजिया बताया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि लूट की घटना की साजिश थाना मल्लावां के गांव बरहुआ निवासी आलोक शर्मा ने रची थी। वह नौ साल से शिक्षक की बहन गीतू का चालक है। एसपी ने बताया कि उसे पुलिस ने सोमवार को यमुना नदी के पुल से गिरफ्तार कर लिया। तीनों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। घटना में प्रयोग की गई बाइक, दो तमंचे, छह कारतूस और चार खोखा भी बरामद हुए। पुलिस के अनुसार लूट की वारदात में शामिल शुभम कन्नौजिया पर पहले से गंभीर मामले में पांच मुकदमे दर्ज हैं। सनी के खिलाफ तालग्राम में दहेज और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज हैं। आलोक के खिलाफ कन्नौज में तीन मामले दर्ज हैं।
खंगाले गए पांच जिलों के सैकड़ों सीसीटीवी
एसपी ने बताया कि घटना के बाद गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने शहर के दयालपुर मोहल्ले समेत कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव और कन्नौज के तिर्वा में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया। घटना के बाद शुभम हेलमेट लगाकर बाइक चला रहा था, सनी दोहरे गमछा बंधे पीछे बैठा था। सनी का चेहरा कई कैमरे में साफ दिखा, लेकिन घटना के बाद चार घंटे तक शुभम ने हेलमेट नहीं उतारा। तिर्वा में लगे सीसीटीवी कैमरे में शुभम का भी चेहरा दिख गया।
10 मिनट में घटना को दिया था अंजाम, मां को बनाया था बंधक
लूट की वारदात के बाद शिक्षक की बहन गीतू का चालक आलोक साथ रहा, लेकिन पुलिस के सामने जाने से कतराता रहा। कई बार वह घटनास्थल और कोतवाली पहुंचा, लेकिन आलोक कभी कोतवाली के अंदर नहीं गया। बदमाशों ने लूट की घटना को महज 10 मिनट में अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार नौ दिसंबर को बदमाश शिक्षक के घर पहुंचे। शिक्षक के पांच वर्षीय बेटे ने दरवाजा खोला। बच्चे को कुछ नहीं करना कहकर बदमाश घर के अंदर दाखिल हो गए। इसी दौरान शिक्षक की मां आई गई। बदमाशों ने पुलिस विभाग से होने की बात कहकर बुजुर्ग महिला से पानी पिलाने के लिए कहा, इसके बाद उन्हें अंदर ले जाकर बंधक बना दिया और वारदात को अंजाम दिया।
बदमाशों ने उन्नाव से चोरी की थी बाइक
आरोपी शुभम ने घटना में प्रयोग की गई बाइक को सात दिसंबर को उन्नाव से चोरी की थी। तीनों आरोपियों की मुलाकात जेल में हुई थी। गीतू के चालक आलोक शर्मा ने दिसंबर में दोनों आरोपियों से मिलकर लूट की साजिश रची थी। दो दिन बाद आलोक दोनों बदमाशों को लेकर शिक्षक का घर दिखाने आया था। नौ दिसंबर को शुभम और सनी ने पहले घर की रेकी की। इसके बाद घटना को अंजाम दिया।
Trending Videos
सदर कोतवाली में सोमवार सुबह एसपी अभिषेक भारती ने मोहल्ला ब्रह्मनगर ओमनगर में दिनदहाड़े शिक्षक के घर हुई लूट का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि 28 दिसंबर को सदर व अजीतमल कोतवाली समेत स्वॉट टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। कानपुर-इटावा स्थित पन्हर गांव में नहर के पास चेकिंग कर रही पुलिस पर बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश जमीन पर गिर पड़े। गिरफ्तार कर दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कन्नौज थाना तालग्राम के गांव पलिया बूंचपुर निवासी सनी दोहरे और हरदोई थाना मल्लावां के गांव देवमानपुर निवासी शुभम कन्नौजिया बताया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि लूट की घटना की साजिश थाना मल्लावां के गांव बरहुआ निवासी आलोक शर्मा ने रची थी। वह नौ साल से शिक्षक की बहन गीतू का चालक है। एसपी ने बताया कि उसे पुलिस ने सोमवार को यमुना नदी के पुल से गिरफ्तार कर लिया। तीनों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। घटना में प्रयोग की गई बाइक, दो तमंचे, छह कारतूस और चार खोखा भी बरामद हुए। पुलिस के अनुसार लूट की वारदात में शामिल शुभम कन्नौजिया पर पहले से गंभीर मामले में पांच मुकदमे दर्ज हैं। सनी के खिलाफ तालग्राम में दहेज और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज हैं। आलोक के खिलाफ कन्नौज में तीन मामले दर्ज हैं।
खंगाले गए पांच जिलों के सैकड़ों सीसीटीवी
एसपी ने बताया कि घटना के बाद गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने शहर के दयालपुर मोहल्ले समेत कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव और कन्नौज के तिर्वा में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया। घटना के बाद शुभम हेलमेट लगाकर बाइक चला रहा था, सनी दोहरे गमछा बंधे पीछे बैठा था। सनी का चेहरा कई कैमरे में साफ दिखा, लेकिन घटना के बाद चार घंटे तक शुभम ने हेलमेट नहीं उतारा। तिर्वा में लगे सीसीटीवी कैमरे में शुभम का भी चेहरा दिख गया।
10 मिनट में घटना को दिया था अंजाम, मां को बनाया था बंधक
लूट की वारदात के बाद शिक्षक की बहन गीतू का चालक आलोक साथ रहा, लेकिन पुलिस के सामने जाने से कतराता रहा। कई बार वह घटनास्थल और कोतवाली पहुंचा, लेकिन आलोक कभी कोतवाली के अंदर नहीं गया। बदमाशों ने लूट की घटना को महज 10 मिनट में अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार नौ दिसंबर को बदमाश शिक्षक के घर पहुंचे। शिक्षक के पांच वर्षीय बेटे ने दरवाजा खोला। बच्चे को कुछ नहीं करना कहकर बदमाश घर के अंदर दाखिल हो गए। इसी दौरान शिक्षक की मां आई गई। बदमाशों ने पुलिस विभाग से होने की बात कहकर बुजुर्ग महिला से पानी पिलाने के लिए कहा, इसके बाद उन्हें अंदर ले जाकर बंधक बना दिया और वारदात को अंजाम दिया।
बदमाशों ने उन्नाव से चोरी की थी बाइक
आरोपी शुभम ने घटना में प्रयोग की गई बाइक को सात दिसंबर को उन्नाव से चोरी की थी। तीनों आरोपियों की मुलाकात जेल में हुई थी। गीतू के चालक आलोक शर्मा ने दिसंबर में दोनों आरोपियों से मिलकर लूट की साजिश रची थी। दो दिन बाद आलोक दोनों बदमाशों को लेकर शिक्षक का घर दिखाने आया था। नौ दिसंबर को शुभम और सनी ने पहले घर की रेकी की। इसके बाद घटना को अंजाम दिया।
