सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Auraiya News ›   The main road of Pandpur has been filled with water for years.

Auraiya News: पंडपुर के मुख्य मार्ग पर वर्षों से पानी भरा

संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया Updated Mon, 29 Dec 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन
The main road of Pandpur has been filled with water for years.
फोटो-8-टूटी नालियों व सड़क पर भरा पानी दिखाते ग्रामीण।संवाद
विज्ञापन
सहार। ग्राम पंचायत खुतेमदारी के मजरा पंडपुर के मुख्य मार्ग पर वर्षों से पानी भरा रहता है। इससे आवागमन कठिन हो गया है।
Trending Videos

सड़क पर जलभराव और जर्जर नालियों के कारण राहगीरों, किसानों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता गांव शाहबाजपुर की मड़ैया को जोड़ता है। बरसात के मौसम में स्थिति और गंभीर हो जाती है। वहीं, सड़क पर भरा पानी कीचड़ में तब्दील हो जाता है।दोपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। ग्रामीणों का कहना है कि नालियों की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह नालियां टूटी हुई हैं या पूरी तरह बंद पड़ी हैं। इसके कारण गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है। इससे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस समस्या को लेकर कई बार प्रधान व सचिव से शिकायत की गई, लेकिन आश्वासन के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। गांव के नाथूराम, सुरेश बाबू, अनिल, रेखा देवी, लक्ष्मी, राधा, अंकित दोहरे, भजनलाल, रवि सहित अन्य लोगों ने बताया कि हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है।




ईदगाह मार्ग पर सड़क का निर्माण शुरू



फफूंद। कस्बे के बाईपास से ईदगाह तक जाने वाले जर्जर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सड़क निर्माण शुरू होने से लोगों में खुशी है। पाता-अछल्दा बाईपास स्थित ईदगाह तक लगभग आधा किमी सड़क लंबे समय से बदहाल थी। पानी के बहाव से कई स्थानों पर सड़क कट चुकी थी और कहीं-कहीं केवल पगडंडी ही शेष रह गई थी।
नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अनवर ने इस समस्या को लेकर डीएम को पत्र सौंपकर सड़क ठीक कराने की मांग की थी। डीएम की पहल पर जिला पंचायत द्वारा ईदगाह मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। लोगों ने जिला प्रशासन का आभार जताया है।(संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed