{"_id":"69524b86a9a5ed87260c34bd","slug":"auraiya-mound-collapses-during-digging-woman-dies-after-being-trapped-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya: मिट्टी खोदने के दौरान ढहा टीला, दबने से महिला की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya: मिट्टी खोदने के दौरान ढहा टीला, दबने से महिला की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरैया
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 29 Dec 2025 03:07 PM IST
विज्ञापन
महिला की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
अयाना थाना क्षेत्र के कोठी दासपुर में सोमवार सुबह गांव के बाहर मिट्टी खोदने के दौरान टीला ढह गया। इससे महिला मिट्टी में दब गई। पास में मौजूद पड़ोसी की बेटी के शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने महिला को मलबे से बाहर निकाला लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की है।
कोठी दासपुर निवासी बहादुर सिंह ने बताया कि बेटी मिथलेश कुमारी (40) की शादी कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के अलियापुर निवासी संजय कुमार के साथ हुई थी। करीब 20 साल से बेटी अपने पुत्र अश्वनी व शांतनु के साथ पति से अलग मायके में ही रह रही थी। नये वर्ष के स्वागत में घर का रंग रोगन करने के लिए बेटी सोमवार सुबह आठ बजे के करीब छोटे नाती शांतनु व पड़ोसी चरण सिंह की बेटी वंदना के साथ गांव से एक किलोमीटर दूर मिट्टी खोदने गई थी। बेटी ने एक बोरी मिट्टी खोदने के बाद नाती शांतनु को मिट्टी रखने के लिए घर भेज दिया।
सुबह नौ बजे मिट्टी खोदने के दौरान टीला ढह गया। इससे बेटी मलबे में दब गई। पास मौजूद वंदना के शोर मचाने पर खेतों पर मौजूद किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे और आधा घंटे की मशक्कत कर महिला को बाहर निकला लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई। अनहोनी पर परिजन रोने लगे। सूचना पर पहुंचे अयाना थानाध्यक्ष अजय कुमार ने परिजनों से पूछताछ कर घटना स्थल पर छानबीन की। साथ ही घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी। इसपर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल अभिषेक कुमार ने भी घटना स्थल पर जांच की। साथ ही रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप कर संभव मदद का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
Trending Videos
कोठी दासपुर निवासी बहादुर सिंह ने बताया कि बेटी मिथलेश कुमारी (40) की शादी कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के अलियापुर निवासी संजय कुमार के साथ हुई थी। करीब 20 साल से बेटी अपने पुत्र अश्वनी व शांतनु के साथ पति से अलग मायके में ही रह रही थी। नये वर्ष के स्वागत में घर का रंग रोगन करने के लिए बेटी सोमवार सुबह आठ बजे के करीब छोटे नाती शांतनु व पड़ोसी चरण सिंह की बेटी वंदना के साथ गांव से एक किलोमीटर दूर मिट्टी खोदने गई थी। बेटी ने एक बोरी मिट्टी खोदने के बाद नाती शांतनु को मिट्टी रखने के लिए घर भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह नौ बजे मिट्टी खोदने के दौरान टीला ढह गया। इससे बेटी मलबे में दब गई। पास मौजूद वंदना के शोर मचाने पर खेतों पर मौजूद किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे और आधा घंटे की मशक्कत कर महिला को बाहर निकला लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई। अनहोनी पर परिजन रोने लगे। सूचना पर पहुंचे अयाना थानाध्यक्ष अजय कुमार ने परिजनों से पूछताछ कर घटना स्थल पर छानबीन की। साथ ही घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी। इसपर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल अभिषेक कुमार ने भी घटना स्थल पर जांच की। साथ ही रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप कर संभव मदद का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
