{"_id":"5c889fedbdec22144e5c213e","slug":"bsp-will-counter-attack-on-bjp-digital-war","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"भाजपा के डिजिटल वॉर पर काउंटर अटैक करेगी बसपा, ये है रणनीति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाजपा के डिजिटल वॉर पर काउंटर अटैक करेगी बसपा, ये है रणनीति
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 13 Mar 2019 12:37 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक फोटो
विज्ञापन
लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को टक्कर देने के लिए बसपा बहुत सधे तरीके से अपनी चुनावी तैयारियों को अंजाम दे रही है। भाजपा के आक्रामक सोशल मीडिया कैंपेन को चुनौती देने के लिए बसपा मुख्यालय ने कार्यकर्ताओं को हाईटेक तौर तरीके अपनाने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि भाजपा के ‘डिजिटल वॉर’ पर बसपा उसी के अंदाज में ‘काउंटर अटैक’ करेगी।
Trending Videos
राजनीति के माहिर बताते हैं कि भाजपा ने चुनावी प्रचार को बिल्ला और पोस्टर के दौर से निकालकर सोशल मीडिया को जरिया बनाया है। भाजपा की डिजिटल मीडिया टीम अन्य दलों की तुलना में कहीं अधिक मजबूत और सक्रिय है। नए दौर के चुनाव का रुझान समझकर बसपा ने भी खुद को अपडेट किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खुद पार्टी हाईकमान मायावती के संदेश और उनकी सूचनाएं ट्विटर के जरिए आने लगी हैं। पार्टी के सूत्र बताते हैं कि भाजपा की किसी जुमलेबाजी का पलटवार करने के लिए अलग-अलग वर्ग के बौद्धिक लोगों की टीम बनाई गई है। यह टीम लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखती है।
पार्टी विरोधी बातें सामने आने पर तत्काल उसका जवाब सोशल मीडिया के जरिए ही प्रसारित किया जा रहा है। इसके अलावा भाजपा शासन काल के आधे अधूरे विकास कार्यों, कानून व्यवस्था, शराब से हो रही मौतों आदि को मुद्दा बनाकर सोशल मीडिया पर वार छेड़ने की तैयारी चल रही है। बसपा भले ही सपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही हो, लेकिन भाजपा की चुनौती से निपटने के लिए वह कई मसलों पर पार्टी की नीतियों पर चल रही है।