{"_id":"68f5d58f8c4264b627017c9f","slug":"chitrakoot-panel-of-three-doctors-conducted-the-post-mortem-of-sandeep-srivastava-accused-in-treasury-scam-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot: तीन चिकित्सकों के पैनल ने किया कोषागार घोटाले के आरोपी संदीप श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot: तीन चिकित्सकों के पैनल ने किया कोषागार घोटाले के आरोपी संदीप श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्रकूट
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 20 Oct 2025 11:55 AM IST
विज्ञापन

मौके पर लगी भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कोषागार घोटाले के आरोपी संदीप कुमार श्रीवास्तव का शव रविवार देर शाम चित्रकूट लाया गया। सोमवार दोपहर करीब बारह बजे जिला चिकित्सालय में तीन चिकित्सकों के पैनल ने उसका पोस्टमार्टम किया। इस दौरान परिजनों के साथ क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।
इलाज के दौरान संदीप कुमार श्रीवास्तव की मौत हो गई थी। इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सोमवार सुबह ही पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय चिकित्सक टीम का गठन किया। टीम की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कन्हैया लाल ने की, जबकि सदस्य के रूप में डॉ. सुजीत (चिकित्सक विशेषज्ञ) और डॉ. मृदुल कुमार को शामिल किया गया।
घोटाले का आरोपी था संदीप श्रीवास्तव
संदीप कुमार श्रीवास्तव कोषागार घोटाले में आरोपी बनाया गया था। जांच के दौरान उस पर सरकारी धन के दुरुपयोग और अनियमितता के आरोप लगे थे। घोटाले की जांच एडीएम न्यायिक की अध्यक्षता में गठित टीम कर रही है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से संदीप श्रीवास्तव मानसिक तनाव में था।

Trending Videos
इलाज के दौरान संदीप कुमार श्रीवास्तव की मौत हो गई थी। इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सोमवार सुबह ही पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय चिकित्सक टीम का गठन किया। टीम की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कन्हैया लाल ने की, जबकि सदस्य के रूप में डॉ. सुजीत (चिकित्सक विशेषज्ञ) और डॉ. मृदुल कुमार को शामिल किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घोटाले का आरोपी था संदीप श्रीवास्तव
संदीप कुमार श्रीवास्तव कोषागार घोटाले में आरोपी बनाया गया था। जांच के दौरान उस पर सरकारी धन के दुरुपयोग और अनियमितता के आरोप लगे थे। घोटाले की जांच एडीएम न्यायिक की अध्यक्षता में गठित टीम कर रही है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से संदीप श्रीवास्तव मानसिक तनाव में था।