सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Coronavirus: 14 Center reduced due to less vaccine, cluster vaccination will not work in villages today

Coronavirus: वैक्सीन कम होने से सेंटर घटाकर 14 किए, गांवों में क्लस्टर वैक्सीनेशन भी नहीं चलेगा आज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Mon, 28 Jun 2021 10:17 PM IST
विज्ञापन
सार

वैक्सीन आ जाने के बाद सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 14 वैक्सीनेशन सेंटर का प्लान जारी किया है।

Coronavirus:  14 Center reduced due to less vaccine, cluster vaccination will not work in villages today
कोरोना वैक्सीन - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वैक्सीनेशन का महाभियान पहली जुलाई से शुरू होना है और वैक्सीन के लाले पड़े हैं। वैक्सीन कम हो जाने की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी) संख्या घटाकर न्यूनतम 14 कर दी है। इसके साथ ही गांवों में क्लस्टर वैक्सीनेशन भी बंद रहेगा।
loader
Trending Videos


वैक्सीन आ जाने के बाद सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 14 वैक्सीनेशन सेंटर का प्लान जारी किया है। इसमें 18 से 44 साल आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोवाक्सिन की दूसरी डोज सिर्फ चार सेंटर गुजैनी, ग्वालटोली, किदवईनगर और कृष्णानगर में लगेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज बिल्हौर, ककवन, घाटमपुर, भीतरगांव, जागेश्वर, बीएन भल्ला, उर्सला और जीएसवीएम मेडिकल कालेज में लगेगी। यह प्लान 45 साल और अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए है। इसके अलावा बड़ी आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोवाक्सिन की दूसरी डोज सिर्फ हरजेंदरनगर और नेहरूनगर में लगाई जाएगी।

इस दौरान राजस्व ग्रामों और ब्लाकों में निगरानी समितियों के सदस्यों को टीकाकरण का अभियान चल रहा था। वैक्सीन न होने की वजह से मंगलवार को नहीं चलेगा। इसके साथ ही क्लस्टर में वैक्सीनेशन भी नहीं किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अमित कनौजिया ने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता के हिसाब से प्लान तैयार किया जाता है।

कोवाक्सिन की एक भी डोज नहीं मिली
मंगलवार को नगर जनपद को कोवाक्सिन की एक भी डोज नहीं मिली है। जो डोज राज्य से आवंटित हुई थीं, इनमें कन्नौज को 2900, देहात को पांच सौ, फर्रुखाबाद को 1500 खुराक मिली हैं। इसके पहले 26 जून को 29 हजार कोविशील्ड की खुराक आई थीं।

उनमें नगर के हिस्से में सिर्फ नौ हजार डोज आई थीं। इस वक्त नगर के पास कोविशील्ड की 950 खुराक और 550 खुराक कोवाक्सिन की हैं। अपर निदेशक डॉ. जीके मिश्रा ने बताया कि पहली जुलाई से संकट खत्म हो जाएगा। वैक्सीन की सारी व्यवस्था केंद्र करेगा। अभी 18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए राज्य को व्यवस्था करनी पड़ रही है।

वैक्सीन की बहुत कम खुराक बची हैं। राज्य के स्टोर से वैक्सीन मांगी जा रही हैं। कोशिश की ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन मिल जाएं।
डॉ. नेपाल सिंह, सीएमओ 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed