Coronavirus: वैक्सीन कम होने से सेंटर घटाकर 14 किए, गांवों में क्लस्टर वैक्सीनेशन भी नहीं चलेगा आज
वैक्सीन आ जाने के बाद सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 14 वैक्सीनेशन सेंटर का प्लान जारी किया है।

विस्तार

वैक्सीन आ जाने के बाद सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 14 वैक्सीनेशन सेंटर का प्लान जारी किया है। इसमें 18 से 44 साल आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोवाक्सिन की दूसरी डोज सिर्फ चार सेंटर गुजैनी, ग्वालटोली, किदवईनगर और कृष्णानगर में लगेगी।
कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज बिल्हौर, ककवन, घाटमपुर, भीतरगांव, जागेश्वर, बीएन भल्ला, उर्सला और जीएसवीएम मेडिकल कालेज में लगेगी। यह प्लान 45 साल और अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए है। इसके अलावा बड़ी आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोवाक्सिन की दूसरी डोज सिर्फ हरजेंदरनगर और नेहरूनगर में लगाई जाएगी।
इस दौरान राजस्व ग्रामों और ब्लाकों में निगरानी समितियों के सदस्यों को टीकाकरण का अभियान चल रहा था। वैक्सीन न होने की वजह से मंगलवार को नहीं चलेगा। इसके साथ ही क्लस्टर में वैक्सीनेशन भी नहीं किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अमित कनौजिया ने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता के हिसाब से प्लान तैयार किया जाता है।
मंगलवार को नगर जनपद को कोवाक्सिन की एक भी डोज नहीं मिली है। जो डोज राज्य से आवंटित हुई थीं, इनमें कन्नौज को 2900, देहात को पांच सौ, फर्रुखाबाद को 1500 खुराक मिली हैं। इसके पहले 26 जून को 29 हजार कोविशील्ड की खुराक आई थीं।
उनमें नगर के हिस्से में सिर्फ नौ हजार डोज आई थीं। इस वक्त नगर के पास कोविशील्ड की 950 खुराक और 550 खुराक कोवाक्सिन की हैं। अपर निदेशक डॉ. जीके मिश्रा ने बताया कि पहली जुलाई से संकट खत्म हो जाएगा। वैक्सीन की सारी व्यवस्था केंद्र करेगा। अभी 18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए राज्य को व्यवस्था करनी पड़ रही है।
वैक्सीन की बहुत कम खुराक बची हैं। राज्य के स्टोर से वैक्सीन मांगी जा रही हैं। कोशिश की ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन मिल जाएं।
डॉ. नेपाल सिंह, सीएमओ