{"_id":"68c719557d9019128409603e","slug":"corruption-is-at-its-peak-in-bjp-government-shivkumar-beriya-kanpur-news-c-220-1-akb1002-131739-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर : शिवकुमार बेरिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर : शिवकुमार बेरिया
संवाद न्यूज एजेंसी, कानपुर
Updated Mon, 15 Sep 2025 01:06 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रसूलाबाद। भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है। इससे उनकी अकाल मृत्यु हो रही है। यह बातें पूर्व कैबिनेट मंत्री व कन्नौज सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार बेरिया ने रविवार को सिमरामऊ गांव में कही। वह यहां कच्चा घर गिरने से दबकर मां-बेटी की मौत पर परिजनों को संवेदना देने पहुंचे थे। वह वरिष्ठ सपा नेता आलोक बाजपेई के प्रतिष्ठान पर रुके और वार्ता की।
उन्होंने कहा कि घर गिरी की घटना हृदय विदारक है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की संवेदनहीनता के कारण गरीबों को आवास नहीं मिल पा रहे हैं। इससे उनकी अकाल मृत्यु हो रही है। किसान, मजदूर व छात्र हताशा में जीवन यापन कर रहे हैं। आने वाले पंचायत चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में शोषित पीड़ित वर्ग भाजपा सरकार को बदलने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अक्तूबर से कार्यकर्ताओं के साथ पूरी विधानसभा का सघन दौरा करेंगे। शासन की उदासीनता के विरुद्ध हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। यहां मुमताज अहमद, अरविंद यादव, शिव सिंह यादव, शरद द्विवेदी, हाजी फैजान खान, सुनील यादव, अनवार हुसैन, प्रदीप दुबे, राजू भदौरिया, बादल खान, अप्पे शुक्ला, अरविंद यादव आदि रहे।

Trending Videos
उन्होंने कहा कि घर गिरी की घटना हृदय विदारक है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की संवेदनहीनता के कारण गरीबों को आवास नहीं मिल पा रहे हैं। इससे उनकी अकाल मृत्यु हो रही है। किसान, मजदूर व छात्र हताशा में जीवन यापन कर रहे हैं। आने वाले पंचायत चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में शोषित पीड़ित वर्ग भाजपा सरकार को बदलने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अक्तूबर से कार्यकर्ताओं के साथ पूरी विधानसभा का सघन दौरा करेंगे। शासन की उदासीनता के विरुद्ध हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। यहां मुमताज अहमद, अरविंद यादव, शिव सिंह यादव, शरद द्विवेदी, हाजी फैजान खान, सुनील यादव, अनवार हुसैन, प्रदीप दुबे, राजू भदौरिया, बादल खान, अप्पे शुक्ला, अरविंद यादव आदि रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन