सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghatampur News ›   BJP leader's nephew was beaten up and thrown on railway track

भाजपा नेता के भतीजे को दबंगों ने मारपीट कर रेलवे ट्रैक पर फेंका, मालगाड़ी से कटा हाथ

क्राइम डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Wed, 16 Dec 2020 02:01 PM IST
विज्ञापन
BJP leader's nephew was beaten up and thrown on railway track
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
घाटमपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में रामलीला के आयोजन में हुए विवाद के बाद बुधवार सुबह भाजपा नेता के भतीजे को दबंग मारपीट के बाद वैन से उठा ले गए। इसके बाद गांव के समीप स्थित रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। ट्रैक से गुजरी मालगाड़ी के पहिए के नीचे आने से उसका एक हाथ कंधे से कट गया।
Trending Videos


सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट रेफर किया गया। जहां से गंभीर हालत में लखनऊ भेजा दिया गया। भाजपा के स्थानीय संगठन के नगर महामंत्री समेत अन्य पदों पर रहे उमेश द्विवेदी पुत्र जगत नारायण निवासी गांव गोपालपुर के भतीजे ललित (28) पुत्र करूणेश द्विवेदी का गांव में ही मंगलवार रात हो रहे रामलीला के आयोजन के दौरान मध्य रात्रि को दबंगों से विवाद हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


उमेश ने बताया कि जिसकी सूचना पर उन्होंने मौके पर पहुंच कर मामले में बीचबचाव कर भतीजे को समझा बुझाकर घर भेज दिया था। इधर सुबह भतीजा दोबारा रामलीला स्थल पर पहुंच गया था, जहां से दबंगों से फिर विवाद हो गया। जिस पर मारपीट के बाद उसे वैन में उठा ले जाने के बाद कानपुर-बांदा रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।

ट्रैक से गुजरी मालगाड़ी की चपेट में आकर ललित का बायां हाथ कट गया। सूचना पर सुबह करीब छह बजे परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद आनन-फानन में ललित को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ललित को गंभीर हालत में हैलट रेफर कर दिया।

घायल का हाल जानने के लिए विधायक उपेंद्र पासवान समेत अन्य भाजपाई अस्पताल भी पहुंचे। ललित को हैलट से लखनऊ भेजा दिया गया है। एसओ राजीव सिंह ने बताया कि परिजनों ने घटना के बाबत तहरीर नहीं दी है, सूचना के आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed