{"_id":"6946db17581845bbfb029d0e","slug":"threatened-a-woman-for-refusing-to-marry-him-sent-her-photos-of-weapons-case-filed-meerut-news-c-44-1-smrt1055-110789-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: शादी से इन्कार पर युवती को धमकाया, हथियारों के फोटो भेजे, मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: शादी से इन्कार पर युवती को धमकाया, हथियारों के फोटो भेजे, मुकदमा दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सरधना। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी युवती ने युवक की वास्तविकता सामने आने पर शादी से इन्कार कर दिया। इससे नाराज युवक ने युवती के मोबाइल पर हथियारों के फोटो भेजकर खुद को बदमाश बताते हुए धमकाना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवक ने शादी न करने पर युवती की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की भी धमकी दी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार उसकी मुलाकात मेरठ के एक कॉलेज में जानी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। कुछ समय बाद युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा, जिस पर दोनों परिवारों की सहमति के बाद रिश्ता तय हो गया। आरोप है कि युवक बिना बताए युवती के पर्स से पैसे निकाल लेता था। शक होने पर युवती के परिजनों ने युवक के परिवार की जानकारी जुटाई, जिसमें उसके पिता के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की बात सामने आई। इस पर परिजनों ने रिश्ता तोड़ दिया और युवती ने शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद आरोपी युवक लगातार युवती को परेशान करने लगा।
आरोप है कि उसने मोबाइल पर हथियारों के फोटो भेजकर डराने का प्रयास किया और निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी की धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से वह अत्यधिक तनाव में है। उसने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सीओ आशुतोष कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
Trending Videos
सरधना। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी युवती ने युवक की वास्तविकता सामने आने पर शादी से इन्कार कर दिया। इससे नाराज युवक ने युवती के मोबाइल पर हथियारों के फोटो भेजकर खुद को बदमाश बताते हुए धमकाना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवक ने शादी न करने पर युवती की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की भी धमकी दी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार उसकी मुलाकात मेरठ के एक कॉलेज में जानी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। कुछ समय बाद युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा, जिस पर दोनों परिवारों की सहमति के बाद रिश्ता तय हो गया। आरोप है कि युवक बिना बताए युवती के पर्स से पैसे निकाल लेता था। शक होने पर युवती के परिजनों ने युवक के परिवार की जानकारी जुटाई, जिसमें उसके पिता के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की बात सामने आई। इस पर परिजनों ने रिश्ता तोड़ दिया और युवती ने शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद आरोपी युवक लगातार युवती को परेशान करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि उसने मोबाइल पर हथियारों के फोटो भेजकर डराने का प्रयास किया और निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी की धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से वह अत्यधिक तनाव में है। उसने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सीओ आशुतोष कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
