Kanpur: चौराहों के आसपास कट खोले जाएं…सिग्नल ठीक हो, उपायुक्त यातायात के कार्यालय में हुई बैठक में आए ये सुझाव
Kanpur News: बैठक में चौराहों को खोलने और सिग्नल व्यवस्था बेहतर कराने की मांग की गई। फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल ने कहा की जाजमऊ से गंगा बैराज तक एलिवेटेड पुल बनवाया जाए।
विस्तार
कानपुर में उपायुक्त यातायात ने मंगलवार को रेल बाजार स्थित कार्यालय में व्यापार संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में शहर के यातायात की दीर्घकालिक और अल्पकालिक योजनाओं पर चर्चा हुई और सुझाव दिए गए। बैठक में चौराहों को खोलने और सिग्नल व्यवस्था बेहतर कराने की मांग की गई। फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल ने कहा की जाजमऊ से गंगा बैराज तक एलिवेटेड पुल बनवाया जाए।
यातायात विभाग ने प्रमुख चौराहों को बंद करके उसके आगे और पीछे कट बनाए हैं। दोनों तरफ के वाहनों के एकसाथ निकलने से जाम लगता है। यदि इन कट के स्थान पर अंडरग्राउंड यू आकार का पास बना दिया जाए तो सभी वाहन आराम से निकल जाएंगे। ट्रैफिक सिग्नल और स्टॉप लाइन भी व्यवस्थित नहीं हैं।
ओवर ब्रिज बनने से यातायात ठीक होगा
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने गोल चौराहा से रामादेवी तक एलिवेटेड पुल बनवाने का सुझाव दिया। लोकल ट्रक सर्विस यूनियन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद ने कहा कि घंटाघर से किदवई नगर तक ओवर ब्रिज बनने से यातायात ठीक होगा।
बैठक में ये लोग रहे शामिल
यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कपूर और महामंत्री मनीष कटारिया ने नया पुल उतरने पर ट्रांसपोर्टनगर की ओर जाने वाले पहले बंद कट को खोलने का सुझाव दिया। छावनी उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन अशफाक अहमद और महामंत्री आलोक बाजपेई ने कहा कि जीटी रोड से स्टेशन तक कैंट साइड की सडक खराब है। इस वजह से जाम लगता है। बैठक में अपर उपायुक्त ट्रैफिक अर्चना सिंह, सहायक आयुक्त ट्रैफिक शिवा सिंह, ट्रांसपोर्टर मंगल सिंह मौजूद रहे।
ये सुझाव भी आए
- टाटमिल से घंटाघर जाने वाला पुल निष्प्रयोज्य घोषित कर दूसरा पुल बनाया जाए।
- घंटाघर से यशोदानगर चौराहा तक एलिवेटेड फ्लाई ओवर और झकरकटी से रतनलाल नगर तक नहर के एक्सप्रेस रोड बनाई जाए।
- गोल चौराहे से रूमा तक एलिवेटेड रोड बनाई जाए। रामादेवी, नौबस्ता और भौंती के पास अलग-अलग बस स्टैंड बनाए जाएं।