सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Cuts should be opened around the intersections signals should fixed meeting of Deputy Commissioner of Traffic

Kanpur: चौराहों के आसपास कट खोले जाएं…सिग्नल ठीक हो, उपायुक्त यातायात के कार्यालय में हुई बैठक में आए ये सुझाव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Wed, 01 Jan 2025 12:38 PM IST
सार

Kanpur News: बैठक में चौराहों को खोलने और सिग्नल व्यवस्था बेहतर कराने की मांग की गई। फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल ने कहा की जाजमऊ से गंगा बैराज तक एलिवेटेड पुल बनवाया जाए।

विज्ञापन
Cuts should be opened around the intersections signals should fixed meeting of Deputy Commissioner of Traffic
उपायुक्त यातायात व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में उपायुक्त यातायात ने मंगलवार को रेल बाजार स्थित कार्यालय में व्यापार संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में शहर के यातायात की दीर्घकालिक और अल्पकालिक योजनाओं पर चर्चा हुई और सुझाव दिए गए। बैठक में चौराहों को खोलने और सिग्नल व्यवस्था बेहतर कराने की मांग की गई। फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल ने कहा की जाजमऊ से गंगा बैराज तक एलिवेटेड पुल बनवाया जाए।

Trending Videos

यातायात विभाग ने प्रमुख चौराहों को बंद करके उसके आगे और पीछे कट बनाए हैं। दोनों तरफ के वाहनों के एकसाथ निकलने से जाम लगता है। यदि इन कट के स्थान पर अंडरग्राउंड यू आकार का पास बना दिया जाए तो सभी वाहन आराम से निकल जाएंगे। ट्रैफिक सिग्नल और स्टॉप लाइन भी व्यवस्थित नहीं हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

ओवर ब्रिज बनने से यातायात ठीक होगा
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने गोल चौराहा से रामादेवी तक एलिवेटेड पुल बनवाने का सुझाव दिया। लोकल ट्रक सर्विस यूनियन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद ने कहा कि घंटाघर से किदवई नगर तक ओवर ब्रिज बनने से यातायात ठीक होगा।

बैठक में ये लोग रहे शामिल
यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कपूर और महामंत्री मनीष कटारिया ने नया पुल उतरने पर ट्रांसपोर्टनगर की ओर जाने वाले पहले बंद कट को खोलने का सुझाव दिया। छावनी उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन अशफाक अहमद और महामंत्री आलोक बाजपेई ने कहा कि जीटी रोड से स्टेशन तक कैंट साइड की सडक खराब है। इस वजह से जाम लगता है। बैठक में अपर उपायुक्त ट्रैफिक अर्चना सिंह, सहायक आयुक्त ट्रैफिक शिवा सिंह, ट्रांसपोर्टर मंगल सिंह मौजूद रहे।

ये सुझाव भी आए

  • टाटमिल से घंटाघर जाने वाला पुल निष्प्रयोज्य घोषित कर दूसरा पुल बनाया जाए।
  • घंटाघर से यशोदानगर चौराहा तक एलिवेटेड फ्लाई ओवर और झकरकटी से रतनलाल नगर तक नहर के एक्सप्रेस रोड बनाई जाए।
  • गोल चौराहे से रूमा तक एलिवेटेड रोड बनाई जाए। रामादेवी, नौबस्ता और भौंती के पास अलग-अलग बस स्टैंड बनाए जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed