{"_id":"5e7c42108ebc3e6fe909908d","slug":"dead-body-of-a-youth-who-was-missing-30-hours-ago-found-near-the-house-in-hamirpur","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद लापता हुआ युवक, 30 घंटे बाद घर के पास मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद लापता हुआ युवक, 30 घंटे बाद घर के पास मिला शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हमीरपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 26 Mar 2020 11:35 AM IST
विज्ञापन
युवक की फाइल फोटो और बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
हमीरपुर जिले में 24 मार्च की रात दोस्तों के साथ घर में पार्टी करने के बाद रहस्यमय तरीके से गायब हुए युवक का शव गुरुवार सुबह घर के बाहर सड़क पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पिता ने अपहरण के बाद हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के बड़ा (सरसई) गांव निवासी अमर सिंह पुत्र कंधीलाल कुशवाहा ने बताया कि उसके चचेरे भाई रमेश कुशवाहा (21) पुत्र दुलीचंद्र ने 24 मार्च की रात अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी की थी।
जिसके कुछ समय बाद ही वह लापता हो गया। जब काफी रात तक उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बुधवार शाम पिता ने कोतवाली में पुत्र की गुमशुदगी की सूचना दी थी।बताया कि गुरुवार सुबह घर के सामने कुछ दूरी पर युवक का शव पड़ा मिला।
Trending Videos
राठ कोतवाली क्षेत्र के बड़ा (सरसई) गांव निवासी अमर सिंह पुत्र कंधीलाल कुशवाहा ने बताया कि उसके चचेरे भाई रमेश कुशवाहा (21) पुत्र दुलीचंद्र ने 24 मार्च की रात अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसके कुछ समय बाद ही वह लापता हो गया। जब काफी रात तक उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बुधवार शाम पिता ने कोतवाली में पुत्र की गुमशुदगी की सूचना दी थी।बताया कि गुरुवार सुबह घर के सामने कुछ दूरी पर युवक का शव पड़ा मिला।
शव नीला पड़ने पर करंट लगाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के पिता का आरोप है कि पुत्र की हत्या के बाद शव को घर के पास फेंका गया है । मृतक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था। बड़ा भाई धर्मेन्द्र विवाहित है जो बाहर प्राइवेट नौकरी करता है।
पिता के नाम करीब 18 बीघा कृषि भूमि है। हाईस्कूल तक पढ़ाई के बाद मृतक पिता के साथ खेती में हाथ बंटाने लगा था। छोटा भाई अमरचंद्र पढ़ाई कर रहा है। दो बहनों में बड़ी बहन चंपा का विवाह हो चुका है। सबसे छोटी बहन विनीता अविवाहित है।
युवक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल मनोज शुक्ला ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह ज्ञात होगी। कहा कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।
पिता के नाम करीब 18 बीघा कृषि भूमि है। हाईस्कूल तक पढ़ाई के बाद मृतक पिता के साथ खेती में हाथ बंटाने लगा था। छोटा भाई अमरचंद्र पढ़ाई कर रहा है। दो बहनों में बड़ी बहन चंपा का विवाह हो चुका है। सबसे छोटी बहन विनीता अविवाहित है।
युवक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल मनोज शुक्ला ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह ज्ञात होगी। कहा कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।