{"_id":"63134ed88dad57757951bc63","slug":"dead-body-of-missing-farmer-found-in-etawah-aadhar-card-and-19-thousand-rupees-found-in-pocket","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Etawah: लापता किसान का शव खेत में मिला, जेब में आधार कार्ड और 19 हजार रुपये मिले, भाई ने लगाया हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah: लापता किसान का शव खेत में मिला, जेब में आधार कार्ड और 19 हजार रुपये मिले, भाई ने लगाया हत्या का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Sat, 03 Sep 2022 06:50 PM IST
सार
जसवंतनगर क्षेत्र के किसान का शव भरथना में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने लेनदेन के विवाद में हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कराई है।
विज्ञापन
श्याम बाबू की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इटावा जिले के भरथना में लापता चल रहे किसान का शव शनिवार सुबह ज्ञानपुर गांव के पास खेत में मिला। एसपी देहात सत्यपाल सिंह ने फोरेंसिक टीम बुलाकर घटना स्थल पर जांच कराई। परिजनों ने लेनदेन के विवाद में हत्या का आरोप लगाया है।
Trending Videos
जसवंतनगर थाना क्षेत्र के निलोई गांव निवासी महावीर उर्फ गोरे लाल ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली की उसके छोटे भाई श्याम बाबू (45) का शव भरथना के ज्ञानपुर गांव के पास खेतों में मिला है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नही मिले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह शराब का नशा करता था। सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है। मृतक की पेंट की जेब से 19 हजार रुपये और आधार कार्ड मिला है। महावीर ने भरथना कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि भाई श्याम बाबू की शादी के बाद ही उसकी पत्नी छोड़ कर चली गई थी और उसकी कोई औलाद नहीं है।
सवा माह पहले भाई लापता हो गया था। तब से उसकी तलाश की जा रही थी। 30 अगस्त को भाई ने गांव की ही एक महिला को 13 लाख रुपये में अपने हिस्से की ढाई बीघा जमीन बेची थी। पैसे के लेनदेन में भाई की हत्या की गई है।