{"_id":"692340c34b92d422d60a9a15","slug":"etawah-former-cm-akhilesh-arrives-for-his-cousin-s-wedding-mulayam-family-to-attend-wedding-on-25th-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah: चचरे भाई के लग्नोत्सव में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश, 25 को विवाह में शामिल होगा मुलायम कुनबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah: चचरे भाई के लग्नोत्सव में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश, 25 को विवाह में शामिल होगा मुलायम कुनबा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 23 Nov 2025 10:48 PM IST
सार
सैफई में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन का लगनोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें अखिलेश के साथ पूरा परिवार शामिल हुआ।
विज्ञापन
चचेरे भाई आर्यन के लगनोत्सव कार्यक्रम में अखिलेश के साथ पूरा परिवार शामिल हुआ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सपा मुखिया के परिवार में 25 नवंबर को विवाह समारोह होगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। रविवार को सैफई में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन का लगनोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें अखिलेश यादव के साथ पूरा परिवार शामिल हुआ। विवाह समारोह में 25 नवंबर को कई बड़े नेता शामिल होने आ सकते हैं।
Trending Videos
आर्यन यादव की शादी लद्दाख की अधिवक्ता सेरिंग से होने जा रही है। सेरिंग दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अभ्यास कर रही हैं। उनके पिता लद्दाख के जाने-माने कारोबारी हैं। दोनों की रिंग सेरेमनी 15 दिसंबर 2024 को दिल्ली में हुई थी। इसके बाद विवाह के लिए मार्च 2025 की तारीख तय की गई थी, लेकिन आर्यन के पिता का जनवरी में देहांत होने की वजह से शादी की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार शाम सैफई में लग्नोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव, सांसद आदित्य यादव, अक्षय यादव, धर्मेंद्र यादव, करहल विधायक तेज प्रताप सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव मौजूद रहे।