{"_id":"6922f99415a13ca1800f25d3","slug":"etawah-accident-bus-heading-to-mainpuri-collides-with-mother-dairy-plant-wall-injuring-15-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah Accident: मैनपुरी जा रही बस मदर डेयरी की दीवार से टकराई, 15 लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah Accident: मैनपुरी जा रही बस मदर डेयरी की दीवार से टकराई, 15 लोग घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 23 Nov 2025 05:46 PM IST
सार
Etawah News: सवारियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। हादसा वैदपुरा थाना क्षेत्र में हुआ। दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए।
विज्ञापन
इटावा में सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इटावा से सवारियां भरकर मैनपुरी जा रही निजी बस रविवार शाम करीब तीन बजे वैदपुरा क्षेत्र में अनियंत्रित होकर मदर डेयरी प्लांट की दीवार से टकरा गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। हादसे में लगभग 15 यात्री घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने राहगीरों की मद्द से घायलों को आयुर्विज्ञान विवि पहुंचाया है। उधर, दीवार गिरने से प्लांट परिसर में खड़ी एक कर्मचारी की स्कूटी भी दीवार के मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गई।
शहर स्थित जेल के बाहर से सवारियां भरकर एक निजी बस रविवार शाम मैनपुरी जा रही थी। वैदपुरा क्षेत्र में बस अचानक अनियंत्रित हो गई। बस चालक ने आगे चल रहे वाहन को बचाने में सड़क किनारे स्थित मदर डेयरी के प्लांट की दीवार में टक्कर मार दी। हादसे में लगभग 15 यात्री घायल हुए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। चीख-चिल्लाते यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। प्लांट में काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकल आए। हादसे में डेयरी के भी तीन कर्मचारी विरजीत, रामलाल और घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को आयुर्विज्ञान विवि पहुंचाया। यहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है।
Trending Videos
शहर स्थित जेल के बाहर से सवारियां भरकर एक निजी बस रविवार शाम मैनपुरी जा रही थी। वैदपुरा क्षेत्र में बस अचानक अनियंत्रित हो गई। बस चालक ने आगे चल रहे वाहन को बचाने में सड़क किनारे स्थित मदर डेयरी के प्लांट की दीवार में टक्कर मार दी। हादसे में लगभग 15 यात्री घायल हुए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। चीख-चिल्लाते यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। प्लांट में काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकल आए। हादसे में डेयरी के भी तीन कर्मचारी विरजीत, रामलाल और घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को आयुर्विज्ञान विवि पहुंचाया। यहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन