सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Digital evaluation of university answer sheets will begin on the 25th at 26 centers

Kanpur News: 26 केंद्रों पर 25 से शुरू होगा विवि की कॉपियों का डिजिटल मूल्यांकन

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:19 AM IST
विज्ञापन
Digital evaluation of university answer sheets will begin on the 25th at 26 centers
विज्ञापन
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विवि की ओर से संचालित परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 25 नवंबर से शुरू होगा। विश्वविद्यालय ने कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव में 26 मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर 3500 से ज्यादा शिक्षक 16 लाख कॉपियों का डिजिटल मूल्यांकन करेंगे। यह प्रक्रिया एक माह चलेगी।
Trending Videos


विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से मूल्यांकन के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया गया है। इसमें कॉलेज प्राचार्य को मूल्यांकन प्रभारी बनाया गया है। मूल्यांकन के लिए आए शिक्षकों की उपस्थिति बायोमीट्रिक मशीन से होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


स्नातक कक्षाओं के हिंदी और प्रारंभिक भारत इतिहास (तृतीय और पांचवें सेमेस्टर), बीलिब, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी (आनर्स) एवं परास्नातक कक्षाओं के हिंदी, प्रारंभिक इतिहास, एमकाम, एमलिब विषय का डिजिटल मूल्यांकन कार्य सुबह नौ से शाम छह बजे तक सभी कार्य दिवस में किया जाएगा।



मूल्यांकन के लिए ये बनाए गए केंद्र
कानपुर नगर में डीएवी, एसएन सेन बालिका पीजी कालेज, महिला महाविद्यालय किदवई नगर, अर्मापुर पीजी कालेज, पीएसआईटी, एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन रूमा, कानपुर विद्या मंदिर पीजी काॅलेज स्वरूपनगर, जागरण काॅलेज ऑफ आर्ट कामर्स एंड साइंस साकेतनगर, एसजे महाविद्यालय रमईपुर, ब्रह्मावर्त डिग्री कालेज मंधना, ब्रह्मानंद पीजी काॅलेज, क्राइस्ट चर्च पीजी कालेज, डाॅ. वीरेंद्र स्वरूप इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर स्टडीज साकेतनगर, वीएसएसडी काॅलेज नवाबगंज, कानपुर देहात में अकबरपुर डिग्री कालेज, औरैया में तिलक महाविद्यालय, जनता महाविद्यालय अजीतमल, वीजीएम डिग्री कॉलेज दिबियापुर, इटावा जिले में केके पीजी काॅलेज और जनता काॅलेज बकेवर, फर्रुखाबाद में डीएन पीजी काॅलेज फतेहगढ़ और बद्री विशाल पीजी काॅलेज, कन्नौज में पीएसएम काॅलेज, उन्नाव में काॅलेज आफ मैनेजमेंट स्टडीज, श्री विशंभर दयाल त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय रूरी, राजकीय महाविद्यालय लोटनपुरवा को केंद्र बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed