{"_id":"689c5f92b8f40bc3020f444d","slug":"drunk-son-harassment-his-widowed-mother-in-kanpur-2025-08-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: विधवा मां के साथ दरिंदगी... नशे की हालत में बेटा बना हैवान; धमकी देकर करता था गंदा काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: विधवा मां के साथ दरिंदगी... नशे की हालत में बेटा बना हैवान; धमकी देकर करता था गंदा काम
अमर उजाला नेटवर्क, इटावा
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 13 Aug 2025 03:19 PM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI Generatedan
विज्ञापन
इटावा के सैफई थाना इलाके के एक गांव निवासी विधवा महिला के साथ उसके बेटे ने ही दुष्कर्म कर दिया। महिला का आरोप है कि बेटा शराब के नशे में था। फिलहाल पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। देर रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया कि बेटा कई दिनों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। बीती तीन जुलाई को नशे की हालत में घर आया और उसके साथ में दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मरने की धमकी दी।
महिला का आरोप है कि बेटे ने 11 जुलाई को भी नशे की हालत में मारपीट की। इसके बाद फिर दुष्कर्म किया। परेशान होकर वह अपनी देवरानी के घर गई।
यहां अपनी पीड़ा देवरानी से कही तो उसने थाने में शिकायत करने की हिम्मत दी।
दोनों ने मंगलवार को थाने में पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। महिला ने बताया कि कुछ समय पहले उसके पति का निधन हो चुका है। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Trending Videos
पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया कि बेटा कई दिनों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। बीती तीन जुलाई को नशे की हालत में घर आया और उसके साथ में दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मरने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला का आरोप है कि बेटे ने 11 जुलाई को भी नशे की हालत में मारपीट की। इसके बाद फिर दुष्कर्म किया। परेशान होकर वह अपनी देवरानी के घर गई।
यहां अपनी पीड़ा देवरानी से कही तो उसने थाने में शिकायत करने की हिम्मत दी।
दोनों ने मंगलवार को थाने में पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। महिला ने बताया कि कुछ समय पहले उसके पति का निधन हो चुका है। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है।