{"_id":"68c6c1530defc2ca860abe07","slug":"kanpur-drivers-and-conductors-of-cng-buses-protested-alleging-forced-resignation-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: जबरन इस्तीफा लेने का आरोप लगा सीएनजी बसों के चालकों, परिचालकों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: जबरन इस्तीफा लेने का आरोप लगा सीएनजी बसों के चालकों, परिचालकों ने किया प्रदर्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 14 Sep 2025 06:55 PM IST
विज्ञापन
सार
सीएनजी बसों के चालकों, परिचालकों ने प्रदर्शन किया। कंपनी पर रोजगार छीनने का आरोप लगाया। फजलगंज स्थित डिपो में नारेबाजी की।

चालकों व परिचालकों ने किया प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीएनजी सिटी बसों के संविदा कर्मियों ने साथी कर्मियों से जबरन इस्तीफा लेने का आरोप लगाते हुए रविवार को फजलगंज स्थित डिपो में प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि इससे उनके समक्ष रोजगार की समस्या पैदा हो गई है। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप पर कर्मचारियों को शांत कराया।
उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के शाखा अध्यक्ष अभिनव शुक्ला ने बताया कि शहर में सीएनजी बसों का संचालन कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (केसीटीएसएल) कराती है। पहले संविदा कर्मियों को रोस्टर पर ड्यूटी दी जाने लगी और अब जबरन इस्तीफा लिखवाया जा रहा है। आरोप लगाया गया कि कंपनी ने दस संविदा कर्मियों से इस्तीफा लिया है। कंपनी प्रबंधन बिना कोई करण बताए कम पढ़े-लिखे कर्मचारियों से सादे कागज पर हस्ताक्षर करा इस्तीफा ले रहा है। इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों से वार्ता भी की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। विरोध में रविवार को संविदा कर्मियों के साथ फजलगंज स्थित सीएनजी डिपो में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। चेतावनी दी कि अगर प्रबंधन ने कर्मचारियों का रोजगार छीनना बंद न किया तो रणनीति बनाकर आंदोलन करेंगे। इस दौरान कई संविदा चालक व परिचालक मौजूद रहे।
रोस्टर ड्यूटी मिल रही थी
बता दें कि सीएनजी सिटी बसों की संख्या रूटों पर घट रही है। शहर में 67 बसों का संचालन किया जा रहा है क्योंकि 75 प्रतिशत बसें समय सीमा पूरी करने के साथ कंडम हो चुकी हैं। पिछले दिनों केसीटीएसएल ने संविदा परिचालकों की ड्यूटी का 12-12 दिन का रोस्टर जारी कर दिया था। इसके तहत पूरे माह बसों में ड्यूटी देने वाले परिचालक सिर्फ 12 दिन ही ड्यूटी कर रहे थे। अधिकारियों का तर्क था कि 165 से ज्यादा परिचालक हैं, सभी को रूट पर जाकर ड्यूटी करने का मौका मिले, इसलिए ड्यूटी रोस्टर लागू किया गया है।

Trending Videos
उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के शाखा अध्यक्ष अभिनव शुक्ला ने बताया कि शहर में सीएनजी बसों का संचालन कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (केसीटीएसएल) कराती है। पहले संविदा कर्मियों को रोस्टर पर ड्यूटी दी जाने लगी और अब जबरन इस्तीफा लिखवाया जा रहा है। आरोप लगाया गया कि कंपनी ने दस संविदा कर्मियों से इस्तीफा लिया है। कंपनी प्रबंधन बिना कोई करण बताए कम पढ़े-लिखे कर्मचारियों से सादे कागज पर हस्ताक्षर करा इस्तीफा ले रहा है। इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों से वार्ता भी की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। विरोध में रविवार को संविदा कर्मियों के साथ फजलगंज स्थित सीएनजी डिपो में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। चेतावनी दी कि अगर प्रबंधन ने कर्मचारियों का रोजगार छीनना बंद न किया तो रणनीति बनाकर आंदोलन करेंगे। इस दौरान कई संविदा चालक व परिचालक मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोस्टर ड्यूटी मिल रही थी
बता दें कि सीएनजी सिटी बसों की संख्या रूटों पर घट रही है। शहर में 67 बसों का संचालन किया जा रहा है क्योंकि 75 प्रतिशत बसें समय सीमा पूरी करने के साथ कंडम हो चुकी हैं। पिछले दिनों केसीटीएसएल ने संविदा परिचालकों की ड्यूटी का 12-12 दिन का रोस्टर जारी कर दिया था। इसके तहत पूरे माह बसों में ड्यूटी देने वाले परिचालक सिर्फ 12 दिन ही ड्यूटी कर रहे थे। अधिकारियों का तर्क था कि 165 से ज्यादा परिचालक हैं, सभी को रूट पर जाकर ड्यूटी करने का मौका मिले, इसलिए ड्यूटी रोस्टर लागू किया गया है।
संविदा चालकों, परिचालकों का जिम्मा श्यामा एंड श्याम कंपनी का है। यह कंपनी पर ही निर्भर करता है कि वह किस कर्मचारी को रखते और किसे हटाते हैं। - महेश कुमार, एमडी, केसीटीएसएल