सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Etawah Accident DCM collided with damaged container mother and daughter died traffic jam for one hour

Etawah Accident: बकेवर ओवरब्रिज पर हादसा, खराब कंटेनर से टकराई डीसीएम, मां-बेटी की मौत और तीन गंभीर घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Wed, 13 Aug 2025 09:31 AM IST
विज्ञापन
सार

Etawah News: बकेवर में ओवरब्रिज पर खराब खड़े एक कंटेनर से डीसीएम टकरा गई, जिससे डीसीएम में सवार मां-बेटी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद औरैया-इटावा मार्ग पर एक घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा।

Etawah Accident DCM collided with damaged container mother and daughter died traffic jam for one hour
Etawah Road Accident - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इटावा जिले के बकेवर में ओवरब्रिज के ऊपर खराब हुए पार्सल कंटेनर से पीछे आ रही एक डीसीएम टकरा गई। इससे डीसीएम में सवार के ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। 50 शैय्या अस्पताल पहुंचकर मां-बेटी ने दम तोड़ दिया। महिला का पति व दो बच्चे घायल होने से उपचार चल रहा हैं। मिली जानकारी के अनुसार, डीसीएम सवार महिला परिवार सहित अपने मायके सिकंदरा कानपुर देहात से आगरा जा रहे थे।

loader
Trending Videos

टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर में डीसीएम बुरी तरह घुस गई थीं। इससे कानपुर से इटावा मार्ग पर यातायात बंद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस, हाईवे मोबाइल गाड़ी व एनएचएआई की भ्रमण दल की टीम को अवरुद्ध मार्ग को चालू कराने में एक घंटा से अधिक लगा। इस दौरान औरैया से इटावा की तरफ जाने वाले वाहनों को ओवरब्रिज के सर्विस रोड से गुजारा गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

मां-बेटी की मौत
मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों आसपास के लोगों ने डीसीएम में फंसे घायलों को काफी मशक्कत के बाद निकाला। एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने मां और उसकी एक बेटी को मृत घोषित कर दिया। आगरा जनपद के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के चौवन निवासी योगेंद्र सिंह मंगलवार मृतकों की आरती (35) पत्नी योगेंद्र सिंह और उनकी बेटी दिया (11), निवासी ग्राम चौवन, थाना एत्मादपुर, आगरा के रूप में हुई।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना में मृतका के बेटे राज और बेटी अभि गंभीर रूप से घायल हो गए। ईएमओ डॉ. रविंद्र साहू ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। योगेंद्र सिंह को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। परिवार के मुखिया योगेंद्र सिंह ने बताया कि वे पत्नी और बच्चों को ससुराल सिकंदरा से लेकर चौवन आगरा घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed