{"_id":"6934388de3686b4981022200","slug":"etawah-akhilesh-yadav-raised-questions-about-the-sir-saying-it-was-being-used-to-cut-votes-2025-12-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah: अखिलेश यादव ने एसआईआर को लेकर उठाए सवाल, कहा- वोट काटने के लिए हो रहा SIR","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah: अखिलेश यादव ने एसआईआर को लेकर उठाए सवाल, कहा- वोट काटने के लिए हो रहा SIR
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 06 Dec 2025 07:41 PM IST
सार
इटावा में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एसआईआर को लेकर सवाल उठाए।
विज्ञापन
अखिलेश यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एसआईआर का उद्देश्य मतदाता बढ़ाना होना चाहिए, जबकि वर्तमान में वोट काटने के लिए एसआईआर कराया जा रहा है। यह बात शनिवार को शहर के एक शादी समारोह में शामिल होने आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।
Trending Videos
शहर स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शामिल होने आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आधार कार्ड के बावजूद जनता को कागज खोजने के लिए परेशान किया जा रहा है, जबकि तकनीक के उपयोग से यह समस्या खत्म हो सकती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि आम जनता के साथ बीएलओ भी परेशान हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा लगातार संविधान पर हमला कर रही है, जबकि यही संविधान हमें सम्मान, अधिकार और आरक्षण देता है। कहा कि संविधान पीडीए के लिए संजीवनी की तरह है। उन्होंने दावा किया कि इटावा समेत पूरे प्रदेश की जनता इस बार भाजपा के खिलाफ मतदान करने जा रही है। क्योंकि भाजपा ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। सिर्फ भावनात्मक मुद्दों के सहारे सरकार चला रही है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान को कमजोर करने और उसमें बदलाव लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने मध्य प्रदेश, सुप्रीम कोर्ट परिसर में होने वाली घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अपमानित और पीड़ित पीडीए समाज है।
सरकार ने उद्योगपतियों को ताकतवर बनाया, अब वह सरकार पर ही दबाव बना रहे
अखिलेश यादव ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने कहा कि कितने लोगों की जान गई, इसका सरकार को न चिंता है न हिसाब। इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने कुछ उद्योगपतियों को इतना ताकतवर बना दिया है कि वह सरकार पर ही दबाव बनाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि यदि मीडिया सरकार से सवाल करता है तो ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दबाव बना दिया जाता है। यह स्थिति लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।