{"_id":"693565c3f805adc0390753c0","slug":"etawah-jewelry-worth-40-lakh-rupees-was-stolen-from-a-house-after-befriending-someone-on-social-media-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah: सोशल मीडिया से दोस्ती करके घर से पार किए थे 40 लाख के गहने, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah: सोशल मीडिया से दोस्ती करके घर से पार किए थे 40 लाख के गहने, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 07 Dec 2025 05:14 PM IST
सार
Etawah News: सोशल मीडिया से दोस्ती करके घर से 40 लाख के गहने पार करने का मामला सामने आया है। पंजाबी कॉलोनी के बिहारी लाल तिवारी ने पुलिस को सूचना दी थी।
विज्ञापन
आरोपी से बरामद किए गए जेवर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर दोस्ती करके एक युवक ने पंजाबी कॉलोनी निवासी परिवार से नजदीकियां बढ़ा ली थीं। करीब डेढ़ साल में भरोसा जीतकर आरोपी ने तीन दिसंबर को घर में अटैची में रखे 40 लाख रुपये के जेवर पार कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी में एक युवक दिखाई दिया था। करीब डेढ़ सौ कैमरों के फुटेज चेक करने के बाद पुलिस ने आरोपी को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी किया गए जेवर भी बरामद किए हैं।
बिहारी लाल तिवारी निवासी पंजाबी कॉलोनी बकेवर इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं। तीन दिसंबर की शाम उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उनके घर से जेवरों से भरी अटैची गायब हो गई है। इसमें करीब 40 लाख रुपये के जेवर थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक युवक दिखाई दिया। पूछताछ में परिजनों ने उसे अपने बच्चे का दोस्त बताया। संदेह बढ़ने पर पुलिस ने जांच शुरू की। करीब डेढ़ सौ कैमरों को चेक किया तो आरोपी के खिलाफ साक्ष्य मिल सके। छह दिसंबर को बिहारी लाल की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को पुलिस लाइन सभागार में घटना खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार रात एसओजी, सर्विलांस टीम एवं सदर कोतवाली पुलिस टीटी तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि धूमनपुरा पुलिया के पास बने काली माता मंदिर पास पिट्ठू बैग लिए खड़ा है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सूचना पर टीम ने घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना नाम सत्यम (26) निवासी गांव टड़ैया इटैली थाना अछल्दा जनपद औरेया बताया। तलाशी में आरोपी के बैग से बड़ी मात्रा में सोने एवं चांदी के आभूषण बरामद किए गए।
आरोपी ने बताया कि उसकी दोस्ती बिहारी लाल के बच्चों से लगभग डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया से हुई थी। इसके बाद उसका कुछ ही दिनों में उसका घर में आना जाना हो गया था। उसे घर की ही बातचीत में पता चला कि घर में अटैची में सोने-चांदी के आभूषण रखे हैं। बताया कि तीन दिसंबर को घर पर बड़ा कोई नहीं था। सिर्फ उसका दोस्त था। उसी फायदा उठाकर वह दोस्त को झांसा देकर अटैची उठा लाया। इसके बाद शहर से निकलने के बाद हाईवे किनारे गहने अटैची से निकाल कर अपने पास रख लिए और अटैची को तोड़कर फेंक दी थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
आरोपी की पांच को थी शादी
आरोपी युवक सत्यम ने बताया कि पांच दिसंबर को उसकी शादी थी। इससे पहले ही उसे जेवर पार करने का मौका मिल गया। उसने दो दिन पहले गहने चोरी करने के बाद उन्हें छिपा दिया था। शादी होने के बाद वह अब गहने बेचने के लिए निकला था।
यह सामान हुआ बरामद
एसएसपी ने बताया कि आरोपी के पास से सोनू की 18 अंगूठी, सोने के 11 टॉप्स, सोने की तीन नथनी, सोने का एक मांग टीका, सोने का एक सुई धागा, सोने के दो हार मय दो झुमकी, तीन सोने की लौंग, एक सोने की बिंदी, दो सोने के टॉप्स, एक सोने का मंगलसूत्र, चार सोने की चूड़ी, तीन सोने की चेन, एक सोने के ओम लॉकेट युक्त चेन, दो सोने के ओम, सोने की एक सिलाई, एक चांदी की कमर पेटी, छह जोड़ी चांदी की पायल, दो चांदी की लच्छेदार पायल, दो चांदी की बच्चों की पायल, तीन चांदी के खंडुआ बच्चों की, चार चांदी के सिक्के, तीन चांदी की अंगूठी, चांदी की 24 बिछिया, एक चांदी की करधनी हाफ बरामद किया है।
Trending Videos
बिहारी लाल तिवारी निवासी पंजाबी कॉलोनी बकेवर इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं। तीन दिसंबर की शाम उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उनके घर से जेवरों से भरी अटैची गायब हो गई है। इसमें करीब 40 लाख रुपये के जेवर थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक युवक दिखाई दिया। पूछताछ में परिजनों ने उसे अपने बच्चे का दोस्त बताया। संदेह बढ़ने पर पुलिस ने जांच शुरू की। करीब डेढ़ सौ कैमरों को चेक किया तो आरोपी के खिलाफ साक्ष्य मिल सके। छह दिसंबर को बिहारी लाल की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को पुलिस लाइन सभागार में घटना खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार रात एसओजी, सर्विलांस टीम एवं सदर कोतवाली पुलिस टीटी तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि धूमनपुरा पुलिया के पास बने काली माता मंदिर पास पिट्ठू बैग लिए खड़ा है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सूचना पर टीम ने घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना नाम सत्यम (26) निवासी गांव टड़ैया इटैली थाना अछल्दा जनपद औरेया बताया। तलाशी में आरोपी के बैग से बड़ी मात्रा में सोने एवं चांदी के आभूषण बरामद किए गए।
आरोपी ने बताया कि उसकी दोस्ती बिहारी लाल के बच्चों से लगभग डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया से हुई थी। इसके बाद उसका कुछ ही दिनों में उसका घर में आना जाना हो गया था। उसे घर की ही बातचीत में पता चला कि घर में अटैची में सोने-चांदी के आभूषण रखे हैं। बताया कि तीन दिसंबर को घर पर बड़ा कोई नहीं था। सिर्फ उसका दोस्त था। उसी फायदा उठाकर वह दोस्त को झांसा देकर अटैची उठा लाया। इसके बाद शहर से निकलने के बाद हाईवे किनारे गहने अटैची से निकाल कर अपने पास रख लिए और अटैची को तोड़कर फेंक दी थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
आरोपी की पांच को थी शादी
आरोपी युवक सत्यम ने बताया कि पांच दिसंबर को उसकी शादी थी। इससे पहले ही उसे जेवर पार करने का मौका मिल गया। उसने दो दिन पहले गहने चोरी करने के बाद उन्हें छिपा दिया था। शादी होने के बाद वह अब गहने बेचने के लिए निकला था।
यह सामान हुआ बरामद
एसएसपी ने बताया कि आरोपी के पास से सोनू की 18 अंगूठी, सोने के 11 टॉप्स, सोने की तीन नथनी, सोने का एक मांग टीका, सोने का एक सुई धागा, सोने के दो हार मय दो झुमकी, तीन सोने की लौंग, एक सोने की बिंदी, दो सोने के टॉप्स, एक सोने का मंगलसूत्र, चार सोने की चूड़ी, तीन सोने की चेन, एक सोने के ओम लॉकेट युक्त चेन, दो सोने के ओम, सोने की एक सिलाई, एक चांदी की कमर पेटी, छह जोड़ी चांदी की पायल, दो चांदी की लच्छेदार पायल, दो चांदी की बच्चों की पायल, तीन चांदी के खंडुआ बच्चों की, चार चांदी के सिक्के, तीन चांदी की अंगूठी, चांदी की 24 बिछिया, एक चांदी की करधनी हाफ बरामद किया है।