{"_id":"68ff00d648ba88da350606de","slug":"etawah-dcm-collides-with-a-dumper-moving-ahead-on-agra-lucknow-expressway-two-died-five-injured-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बेकाबू डीसीएम आगे चल रहे डंपर में जा टकराई, दो की मौत, पांच घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बेकाबू डीसीएम आगे चल रहे डंपर में जा टकराई, दो की मौत, पांच घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 27 Oct 2025 10:49 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी के इटावा जिले में सड़क हादसा हुआ। बेकाबू डीसीएम आगे चल रहे डंपर में टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए।
इटावा में सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसा थाना ऊसराहार क्षेत्र के तहत किलोमीटर संख्या 126 दींग गांव के पास उस समय हुआ जब मथुरा से बलिया जा रही एक डीसीएम अनियंत्रित होकर आगे चल रहे डंपर में जा टकराई।
बताते चलें कि डीसीएम में लगभग 60 पशु लदे हुए थे। वाहन को चालक साईन पुत्र बली निवासी थाना कोसीकलां, जनपद मथुरा चला रहा था। उसके साथ शाहिद पुत्र यूनुस निवासी मथुरा, राम आसरे पुत्र इंद्रपाल निवासी मुगीशापुर थाना डेरापुर कानपुर देहात, रविंद्र यादव पुत्र परमात्मा यादव निवासी धनौती थाना सुखपुरा बलिया, धनंजय पुत्र गजेंद्र चौहान निवासी थाना गहमर (गाजीपुर), वीरेंद्र यादव पुत्र हरदेव निवासी थाना कप्तानगंज आजमगढ़ और वीरेंद्र यादव पुत्र भोलानाथ निवासी थाना राजे शुक्लपुर अंबेडकर नगर सवार थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया गया कि रात करीब 1 बजे चालक को झपकी आने और वाहन की रफ्तार अधिक होने के कारण डीसीएम आगे चल रहे डंपर में पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक साईन व वीरेंद्र यादव पुत्र हरदेव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धनंजय, वीरेंद्र यादव पुत्र भोलानाथ और शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य दो यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं।
सूचना पर थाना ऊसराहार पुलिस, एक्सप्रेसवे चौकी पुलिस कुदरैल, थाना चौबिया पुलिस व यूपीडा की सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से पीजीआई सैफई भिजवाया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
डीसीएम मालिक तनवीर कुरैशी को घटना की सूचना दे दी गई, डीसीएम में लदे पशुओं को दूसरी गाड़ी से भेजा गया है। थानाध्यक्ष बलराजसिंह भाटी ने बताया कि घटना की सूचना पर घायलों को पीजीआई भिजवाया गया साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।