Etawah Fire: जारीखेड़ा स्थित आटा मिल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान…दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया काबू
Etawah News: जसवंतनगर के जारीखेड़ा स्थित आटा मिल में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन कच्चे रास्ते के कारण एक गाड़ी देर से पहुंची, जिससे नुकसान बढ़ गया।

विस्तार
इटावा जिले में जारीखेड़ा स्थित श्रीराम एग्रो आटा मिल मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों लगभग तीन घंटे में आग पर काबू पाया। तब तक मिल में रखा गेहूं, बारदाना, मशीन की मोटरें समेत लगभग 60 से 70 लाख तक का सामान जल गया था। सत्यप्रकाश निवासी मोहल्ला लोहामंडी की जारीखेड़ा में आटे की मिल है।

मिल के एक हिस्से में लिंटर पड़वाने का मंगलवार को काम चल रहा था। इस बीच सुबह लगभग 10 बजे मिल में आ लग गई। उसी समय मिल पहुंचे मालिक सत्यप्रकाश ने दमकल को सूचना दी। सूचना पर करीब 11 बजे इटावा से दो और सैफई से एक दमकल की गाड़ी भेजी गई। दमकल कर्मियों के करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
60 से 70 लाख का सामान जलने का अनुमान
सत्यप्रकाश के अनुसार, करीब डेढ़ हजार गेहूं से भरे कट्टे जिनकी कीमत लगभग 25-30 लाख रुपये है। ढाई लाख खाली बोरे, बारदाना, मोटरें आदि समेत लगभग 60 से 70 लाख का सामान जलने का अनुमान है। सूचना पर सीओ आयुषी सिंह, तहसीलदार नेहा सचान और प्रभारी निरीक्षक राम सहाय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
लिंटर पड़ने का चल रहा था काम
अधिकारियों को पूछताछ में सत्यप्रकाश ने बताया कि इस आटा मिल में ''धरती पुत्र'' ब्रांड के नाम से आटा की पैकिंग होती है। यहां 12 से अधिक लोग कार्यरत हैं। बताया कि मिल के एक हिस्से में लिंटर पड़ने का काम चलने की वजह से मिल में काम नहीं चल रहा था। मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई।
खराब रास्ते में फंसी दमकल की गाड़ी
पीड़ित सत्यप्रकाश ने बताया कि उनकी फैक्ट्री तक आने वाला रास्ता कच्चा और गड्ढ़ा युक्त है। आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ी आ तो गई थी, लेकिन कच्ची सड़क में बारिश के बीच एक गाड़ी फंस गई। ऐसे में उसे आने में ही बहुत देर लग गई। यदि सड़क सही होती, तो दमकल की एक गाड़ी सबसे पहले आ जाती और नुकसान कम होता।