Etawah: सिंचाई विभाग कार्यालय की आग में चौकीदार व कर्मी निलंबित, सीसीटीवी में दिखा था एक कर्मचारी
सिंचाई विभाग कार्यालय में दो दिन पहले लगी आग लगने के मामले में प्रथम दृष्टया दो कर्मचारियों को दोषी मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इनमें एक चौकीदार व कर्मी शामिल है। एसएसपी चौराहे के पास स्थित निचली गंग नहर प्रखंड डिवीजन के कार्यालय में सोमवार सुबह करीब छह बजे आग लग गई थी। दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब आठ घंटे में आग पर काबू पाया था। भाकियू के पदाधिकारियों ने षड़यंत्र के तहत आग लगाने का आरोप लगाया था। जांच के दौरान कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को पुलिस ने कब्जे में लिया था। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, डीवीआर में चतुर्थ श्रेणी कर्मी भरत कुमार रविवार रात 11:02 मिनट पर जाते हुए दिखाई दिया था। यह करीब एक घंटे बाद बाहर निकला था।
वहीं इस मामले में रविवार रात ड्यूटी पर तैनात चौकीदार बलवीर सिंह ने इस संबंध में किसी को भी जानकारी नहीं दी थी। प्रथम दृष्टया अधीक्षण अभियंता अमिताभ कुमार ने दोनों को इस अग्निकांड का दोषी मानते हुए बुधवार को निलंबित कर दिया है। एक्सईएन राकेश कुमार के अनुसार, लंबे समय से भरत कुमार कार्यालय से गैरहाजिर चल रहा था।
अधीक्षण अभियंता अमिताभ कुमार ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी आग के कारणों का पता लगाने के साथ ही इसके जिम्मेदारों का भी पता लगाएंगे। अभी प्रथम दृष्टया दो लोग की ओर से इस अग्निकांड का जिम्मेदार मानते हुए उन पर निलंबन की कार्रवाई की है। एक्सईएन राकेश कुमार ने बताया कि अधिष्ठान अनुभाग में कई दस्तावेज जले हैं। इसमें स्थापना से जुड़े दस्तावेजों के साथ ही कई लोगों की नौकरियों, पेंशन से भी जुड़े दस्तावेज होने की आशंका है।
