{"_id":"682311bf89a3d38655045136","slug":"farrukhabad-a-young-man-jumped-into-a-pond-to-escape-from-the-police-still-missing-search-continues-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad: पुलिस से बचकर तालाब में कूदा युवक, अब तक लापता…गोताखोरों की मदद से तलाश जारी, पुलिस भी परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad: पुलिस से बचकर तालाब में कूदा युवक, अब तक लापता…गोताखोरों की मदद से तलाश जारी, पुलिस भी परेशान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Tue, 13 May 2025 03:03 PM IST
विज्ञापन
सार
Farrukhabad News: कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस से बचकर एक युवक तालाब में कूद गया। पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश करवा रही है।

गांव पितौरा में तालाब का पानी निकलवाती पुलिस
- फोटो : amar ujala

विस्तार
फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कुबेरपुर निवासी रिजवान सोमवार रात से लापता है। पुलिस उसे किसी मामले में पूछताछ के लिए घर से लाई थी। रास्ते में वह पुलिस से बचकर तालाब में कूद गया। रात भर तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह से गोताखोरों की मदद से उसकी खोजबीन जारी है।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, जाहिद मंसूरी के बेटे रिजवान (30) को सोमवार रात करीब 11 बजे पुलिस पूछताछ के लिए घर से ले गई थी। पुलिस उसे बाइक से लेकर जाकिर महल की ओर जा रही थी। रास्ते में तालाब के पास रिजवान अचानक पुलिस की पकड़ से छूटकर पानी में कूद गया। पुलिस रात भर मौके पर तलाश करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
मां बोली- रात में पुलिस ने बेटे को पकड़ लिया था
वह दोबारा रिजवान के घर पहुंची और पूछताछ की, लेकिन वह वहां भी नहीं मिला। मंगलवार सुबह गोताखोरों को बुलाकर तालाब की तलाशी शुरू कराई गई। जेसीबी से जलकुंभी हटवाई गई और पंपिंग सेट से पानी निकाला जा रहा है। रिजवान की मां शाहीन बेगम ने बताया कि रात में पुलिस ने बेटे को पकड़ लिया था। उसका व बहू शबनम का मोबाइल भी ले लिया।
वह दोबारा रिजवान के घर पहुंची और पूछताछ की, लेकिन वह वहां भी नहीं मिला। मंगलवार सुबह गोताखोरों को बुलाकर तालाब की तलाशी शुरू कराई गई। जेसीबी से जलकुंभी हटवाई गई और पंपिंग सेट से पानी निकाला जा रहा है। रिजवान की मां शाहीन बेगम ने बताया कि रात में पुलिस ने बेटे को पकड़ लिया था। उसका व बहू शबनम का मोबाइल भी ले लिया।
भाइयों से हुई थी कहासुनी
पुलिस किसी 'माल' के बारे में पूछताछ कर रही थी। मां ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे पुलिस फिर घर आई। बताया कि रिजवान तालाब में कूद गया है, कहीं वह घर तो नहीं आया। परिजनों का कहना है कि रिजवान पहले कपड़ों की दुकान पर बैठता था। भाइयों से कहासुनी के बाद कुछ दिनों से बाहर एक दुकान पर काम कर रहा था।
पुलिस किसी 'माल' के बारे में पूछताछ कर रही थी। मां ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे पुलिस फिर घर आई। बताया कि रिजवान तालाब में कूद गया है, कहीं वह घर तो नहीं आया। परिजनों का कहना है कि रिजवान पहले कपड़ों की दुकान पर बैठता था। भाइयों से कहासुनी के बाद कुछ दिनों से बाहर एक दुकान पर काम कर रहा था।
तालाब में डूबने की आशंका, तलाश जारी
वह तीन भाइयों फरमान और फरहान में सबसे बड़ा है। बेटे के लापता होने से मां और पत्नी शबनम परेशान हैं। प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि तालाब में डूबने की आशंका के चलते तलाश कराई जा रही है। फिलहाल, जांच जारी है। पूरा मामला बाद में स्पष्ट किया जाएगा। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
वह तीन भाइयों फरमान और फरहान में सबसे बड़ा है। बेटे के लापता होने से मां और पत्नी शबनम परेशान हैं। प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि तालाब में डूबने की आशंका के चलते तलाश कराई जा रही है। फिलहाल, जांच जारी है। पूरा मामला बाद में स्पष्ट किया जाएगा। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।