{"_id":"689f21d4f7e8122e010dded1","slug":"farrukhabad-body-of-former-head-who-drowned-in-flood-found-after-36-hours-police-sent-the-body-for-postmortem-2025-08-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad: 36 घंटे बाद मिला बाढ़ में डूबे पूर्व प्रधान का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad: 36 घंटे बाद मिला बाढ़ में डूबे पूर्व प्रधान का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Fri, 15 Aug 2025 05:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Farrukhabad News: प्रभारी निरीक्षक कायमगंज अनुराग मिश्रा ने बताया कि तेज बहाव और पानी का स्तर ऊंचा होने के कारण खोजबीन में समय लग गया।

मृतक की फाइल फोटो
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोती नगला गांव के पूर्व प्रधान नंद किशोर उर्फ भूरे (52) का शव 36 घंटे की खोजबीन के बाद शुक्रवार को बरामद हुआ। वे बुधवार शाम करीब छह बजे कायमगंज से गांव लौटते समय बूढ़ी गंगा पुलिया के पास बाढ़ के तेज बहाव में बह गए थे।

Trending Videos
घटना के बाद से ही पुलिस, एनडीआरएफ और ग्रामीण लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटे थे। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने गांव सूखा नगला के पास पानी में उतरता हुआ एक शव देखा। नजदीक जाकर पहचान की, तो वह पूर्व प्रधान भूरे का ही शव निकला। यह स्थान घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शव मिलने की सूचना पर उनकी पत्नी विमला देवी, परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शव देखकर सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।