Farrukhabad: गंगा में डूबे बालक का नहीं लगा सुराग, नहाते समय डूबे थे छह बच्चे, पांच को सकुशल निकाल लिया था
Farrukhabad News: जिले में गुरुवार को गंगा नहाते समय छह बच्चे डूबे गए थे। ग्रामीणों ने पांच को सकुशल निकाल लिया था। वहीं, डूबे बालक का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका।

विस्तार
फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार को गंगा में डूबे बालक की दूसरे दिन भी देर शाम तक खोजबीन जारी रही, लेकिन समाचार लिखे जाने तक सुराग नहीं लगा। गोताखोरों के साथ ही स्टेट डिजास्टर रिस्पांस (एसडीआरएफ) टीम खोजबीन में जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली।

थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर निवासी रक्षपाल सिंह का सात वर्षीय पुत्र सत्यम गुरुवार को गांव के ही छोटेलाल पुत्र मोरपाल, जबर सिंह पुत्र नेत्रपाल, रामू पुत्र मुलिकराम, रितिक पुत्र राजीव व योगी के साथ तरबूज खाने गंगा की कटरी में गए थे। तरबूज खाने के दौरान यह लोग गंगा नदी में नहाने लगी।
पांच को सकुशल निकाल लिया था बाहर
नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से सभी डूबने लगे। चीख सुनकर आसपास पाहलेज की रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने गंगा में कूदकर पांच को सकुशल बाहर निकाल लिया था, लेकिन सत्यम का पता नहीं चला। देर शाम तक उसकी खोज की गई, लेकिन पता नहीं चला।
एसडीआरएफ टीम व गोताखोर कर रहे हैं खोजबीन
शुक्रवार को दूसरे दिन एसडीआरएफ टीम के साथ ही गोताखोरों ने फिर गंगा नदी में सत्यम की खोजबीन शुरू की। गोताखोर व टीम के सदस्य गंगा नदी में खोजबीन करते रहे, लेकिन सायं 5:30 बजे तक सत्यम का पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष तरुण सिंह भदौरिया ने बताया कि एसडीआरएफ टीम व गोताखोर बालक की खोजबीन कर रहे हैं।