Farrukhabad Accident: मोहम्मदाबाद हाईवे पर हादसा, गैस टैंकर और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत, चालक की मौत…दो घायल
Farrukhabad News: मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गैस टैंकर और डंपर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

विस्तार
फर्रुखाबाद जिले में इटावा-बरेली हाईवे पर शुक्रवार रात ग्राम वनपोई के सामने गैस टैंकर और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि गैस टैंकर की केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक का शव अंदर फंस गया। पुलिस व स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।

मोहम्मदाबाद की ओर से जा रहे डंपर और फर्रुखाबाद की ओर से आ रहे गैस टैंकर की भिड़ंत के बाद सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। घटना के दौरान तेज आवाज के साथ सन्नाटा पसर गया। ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और ग्रामीणों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस टैंकर के केबिन में फंसे चालक का शव निकाला।
पुलिस ने क्रेन मंगवा कर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया
चालक की पहचान जनपद कानपुर देहात थाना मंगलपुर गांव लालजीपुरावा निवासी नरेश (33) के रूप में हुई। दुर्घटना में घायल हुए डंपर चालक जनपद आगरा थाना सैया के ग्राम दनच्छा निवासी विराम (32) और गांव टीकापुर के रहने वाले क्लीनर मातादीन को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने क्रेन मंगवा कर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया।
केबिन में फंसे शव को निकालकर मोर्चरी भेजा
इस दौरान करीब दो घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। इंस्पेक्टर विनोद शुक्ला ने बताया कि आमने-सामने हुई डंपर और गैस टैंकर की भिडंत में गैस टैंकर के चालक की मौके पर मौत हो गई है। केबिन में फंसे शव को निकालकर मोर्चरी भेजा गया है। बताया कि दोनों वाहन क्रास होते समय दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।