{"_id":"68a21f1da278b0b2f107bafd","slug":"farrukhabad-two-arrested-including-pradhan-s-son-for-distributing-biryani-to-flood-victims-2025-08-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad: बाढ़ पीड़ितों को बिरयानी बांटने में प्रधान का बेटा समेत दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad: बाढ़ पीड़ितों को बिरयानी बांटने में प्रधान का बेटा समेत दो गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 17 Aug 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रधान और उसके दो पुत्रों समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।

थाने में शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बाढ़ पीड़ितों को बिरयानी के लंच पैकेट बांटे जाने मामला तूल पकड़ गया है। बाढ़ पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को प्रधान मोहम्मद शमी, उसके पुत्र तालिब, सैफ अली समेत चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। मामले में सैफ अली सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रधान और उसका एक बेटा फरार है। प्रकरण को लेकर हिंदूवादी संगठन भी उतर आए हैं। थाने पहुंचकर इन लोगों ने प्रधान व उसके दो पुत्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
कंपिल थाना क्षेत्र के गांव राईपुर चिनहटपुर निवासी सुनील ने बताया कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे ग्राम प्रधान मोहम्मद शमी, उसके पुत्र तालिब, सैफ अली निवासी नूरपुर गढ़िया व दोस्त सामी उर्फ मुस्तकीम निवासी काजी टोला के साथ गांव में खाने के पैकेट लेकर आए। खाना खाते समय लंच पैकेट से मांस के टुकड़े व हड्डियां निकलीं।
मामले की शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से की तो वे भड़क गए। बोले कि बिरयानी सभी हिंदू खाते हैं। ग्रामीणों ने मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया, साथ ही इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई। पुलिस ने देर रात दबिश देकर प्रधान पुत्र सैफ अली और उसके साथी सामी उर्फ मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया।
रविवार सुबह हिंदूवादी नेताओं के साथ थाने पहुंचे ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व उसके पुत्रों पर जान-बूझकर मांस की बिरयानी खिलाने व धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। रविवार को विश्व हिंदू महासभा गोरक्षा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष युवराज सिंह चौहान, विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री प्रवीन अवस्थी समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए।
हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने कहा कि प्रधान ने जो कृत्य किया है, वह गलत है। प्रधान समेत अन्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अगर पुलिस कार्रवाई में लापरवाही बरतेगी तो आंदोलन किया जाएगा। एएसपी डाॅ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्रधान व उसके दो पुत्रों समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
कंपिल थाना क्षेत्र के गांव राईपुर चिनहटपुर निवासी सुनील ने बताया कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे ग्राम प्रधान मोहम्मद शमी, उसके पुत्र तालिब, सैफ अली निवासी नूरपुर गढ़िया व दोस्त सामी उर्फ मुस्तकीम निवासी काजी टोला के साथ गांव में खाने के पैकेट लेकर आए। खाना खाते समय लंच पैकेट से मांस के टुकड़े व हड्डियां निकलीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले की शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से की तो वे भड़क गए। बोले कि बिरयानी सभी हिंदू खाते हैं। ग्रामीणों ने मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया, साथ ही इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई। पुलिस ने देर रात दबिश देकर प्रधान पुत्र सैफ अली और उसके साथी सामी उर्फ मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया।
रविवार सुबह हिंदूवादी नेताओं के साथ थाने पहुंचे ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व उसके पुत्रों पर जान-बूझकर मांस की बिरयानी खिलाने व धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। रविवार को विश्व हिंदू महासभा गोरक्षा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष युवराज सिंह चौहान, विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री प्रवीन अवस्थी समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए।
हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने कहा कि प्रधान ने जो कृत्य किया है, वह गलत है। प्रधान समेत अन्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अगर पुलिस कार्रवाई में लापरवाही बरतेगी तो आंदोलन किया जाएगा। एएसपी डाॅ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्रधान व उसके दो पुत्रों समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।