सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Fatehpur SP takes action to improve policing system 34 inspectors sitting in line posted in police stations

Fatehpur: पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एसपी की कार्रवाई, लाइन में बैठे 34 दरोगा थानों में तैनात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 13 May 2025 02:44 PM IST
विज्ञापन
सार

Fatehpur News: एसपी अनूप सिंह ने 34 उपनिरीक्षकों को लाइन से थानों में भेजा है। वहीं, अखरी कांड में पुलिस की घोर लापरवाही में हथगांव से हटाए गए थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज को बिंदकी कस्बा प्रभारी के रूप में किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया है।

Fatehpur SP takes action to improve policing system 34 inspectors sitting in line posted in police stations
34 दरोगाओं को पुलिस लाइन से थाने में तैनाती - फोटो : amar ujala
loader

विस्तार
Follow Us

फतेहपुर जनपद के थानों के खाली पद भरने के लिए एसपी अनूप सिंह ने 34 दरोगाओं को पुलिस लाइन से थाने में तैनाती दी है। वहीं, 10 मई को बिंदकी कस्बा प्रभारी के रूप में तैनात किए गए दरोगा निकेत भारद्वाज का स्थानांतरण निरस्त करते हुए पुलिस लाइन भेजा गया है। पुलिस लाइन से दरोगा राजनारायण को बिंदकी कस्बा चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह दरोगा अनीस कुमार और दरोगा राजेश कुमार यादव को खागा कोतवाली में तैनाती दी गई है।

विज्ञापन
Trending Videos

दरोगा विनय प्रकाश तिवारी, अरुण कुमार सिंह और मोहनलाल को थाना खखरेरू भेजा गया है। दरोगा भूनेश्वर कुमार, चंद्रपाल सिंह, अजय कुमार सिंह को थाना किशनपुर में तैनाती दी गई है। दरोगा संजीव कटारिया, अजब सिंह चौहान, ईश्वर चंद्र और सत्यदेव सिंह को थाना सुल्तानपुर घोष, दरोगा मनोज कुमार सिंह, गोविंद सोनकर, मोहर सिंह और अंजनी कुमार पांडेय को थाना धाता भेजा गया है। दरोगा मनोज कुमार, पंकज कुमार सिंह, समयनाथ तिवारी को थाना जाफरगंज और दरोगा सुरेश सिंह यादव, आकाश मिश्रा को थाना ललौली में तैनाती दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

निकेश भारद्वाज को बिंदकी चौकी की सौंपी थी कमान
वहीं, दरोगा नंदलाल, जावेद खां को थाना चांदपुर और दरोगा मनीष कुमार सिंह, हीरालाल को थाना हथगाम भेजा गया है। दरोगा रमेश चंद्र, रामशीष यादव को थाना असोथर और दरोगा प्रेम कुमार पाठक, विनोद कुमार, संजय कुमार यादव को थाना जहानाबाद भेजा गया है। दरोगा कनक कुमार तिवारी को थाना बकेवर और संतोष कुमार मिश्रा, अवध नारायण यादव को थाना औंग में तैनाती दी गई है।

पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास
वहीं, दरोगा निकेश भारद्वाज को एसपी ने 10 मई को बिंदकी चौकी प्रभारी की कमान सौंपी थी। उन्हें हथगाम थाना के अखरी हत्याकांड के बाद पुलिस लाइन भेजा गया था। उसकी जांच चल रही है। इसे देखते हुए एसपी ने स्थानांतरण का आदेश निरस्त किया है। इन थानों और उनकी चौकियों में लंबे समय से दरोगा के पद खाली थे। उनमें तैनाती करके पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास है। एसपी अनूप सिंह ने बताया उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन से थानों में तैनाती दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed