{"_id":"61770a01eae86c30740ade39","slug":"friends-beat-the-young-man-to-death-robbed-twenty-thousand-filed-a-report-against-two-akbarpur-news-knp6603847189","type":"story","status":"publish","title_hn":"दोस्तों ने युवक की पीटकर की हत्या, बीस हजार लूटे, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दोस्तों ने युवक की पीटकर की हत्या, बीस हजार लूटे, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन

डेरापुर। थाना क्षेत्र के कोरौवा गांव के एक अनुसूचित जाति के युवक की उसके दो दोस्तों ने रविवार को पीटकर हत्या कर दी और 20 हजार रुपये लूट लिए। भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या, लूट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
कोरौवा गांव निवासी छोटे कठेरिया सर्कस में काम करता था। रविवार को गांव के मनीष कटियार व आशीष उसे घर से बलाई गांव तक चलने की बात कह बाइक से ले गए थे।
भाई अशोक ने बताया कि करवा चौथ का पर्व होने के चलते पत्नी के लिए सामान लाने के लिए छोटे घर से 20 हजार रुपये साथ लेकर गया था। देर शाम उसे भाई के अकबरपुर अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली।
जब वह घर से अस्पताल के निकला तो उसे रास्ते में आशीष मिल गया। उससे भाई के बारे में पूछा तो आशीष झगड़ा करने लगा। इस पर वह किसी तरह बचकर अकबरपुर अस्पताल पहुंचा। वहां भाई छोटे मृत मिला।
जानकारी मिली कि आशीष और मनीष ने मिलकर भाई की पीटकर हत्या कर दी और बीस हजार रुपये लूट लिए। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार जायसवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो के खिलाफ हत्या समेत अन्य आरोपों में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
विज्ञापन

Trending Videos
कोरौवा गांव निवासी छोटे कठेरिया सर्कस में काम करता था। रविवार को गांव के मनीष कटियार व आशीष उसे घर से बलाई गांव तक चलने की बात कह बाइक से ले गए थे।
भाई अशोक ने बताया कि करवा चौथ का पर्व होने के चलते पत्नी के लिए सामान लाने के लिए छोटे घर से 20 हजार रुपये साथ लेकर गया था। देर शाम उसे भाई के अकबरपुर अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब वह घर से अस्पताल के निकला तो उसे रास्ते में आशीष मिल गया। उससे भाई के बारे में पूछा तो आशीष झगड़ा करने लगा। इस पर वह किसी तरह बचकर अकबरपुर अस्पताल पहुंचा। वहां भाई छोटे मृत मिला।
जानकारी मिली कि आशीष और मनीष ने मिलकर भाई की पीटकर हत्या कर दी और बीस हजार रुपये लूट लिए। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार जायसवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो के खिलाफ हत्या समेत अन्य आरोपों में रिपोर्ट दर्ज की गई है।