सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Hardoi BJP leader Naresh Aggarwal said Those whom I make become my opponents but they end up in politics

UP: भाजपा नेता नरेश अग्रवाल बोले- जिनको बनाता हूं वो विरोधी बन जाते…पर राजनीति में खत्म हो जाते, कही ये बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 12 Aug 2025 09:28 AM IST
विज्ञापन
सार

Hardoi News: भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने अपने ही लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें उन्होंने पद पर बैठाया, वही उनके खिलाफ हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय विपक्ष पर भी देश में अस्थिरता फैलाने का आरोप लगाया।

Hardoi BJP leader Naresh Aggarwal said Those whom I make become my opponents but they end up in politics
बैठक में बोलते पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यह मेरा दुर्भाग्य है कि जिनको मैंने विधायक, मंत्री और सांसद बनाया वही लोग मेरी मुखालफत करने लगते हैं। सौभाग्य यह है कि जनता हकीकत जानती है और ऐसे लोगों को राजनीतिक रूप से खत्म कर देती है। मैं हरदोई में पैदा हुआ और यहीं राजनीति की। मेरा कर्तव्य है कि अपनी आखिरी सांस तक हरदोई की सेवा के बारे में न सिर्फ सोचूं बल्कि करूं भी। कुछ लोग भाजपा में रहकर भी भाजपा का विरोध कर रहे हैं।

loader
Trending Videos

लंबे समय बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए पूर्व सांसद भाजपा नेता नरेश अग्रवाल सोमवार को रौ में नजर आए।वैटगंज स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में अग्रवाल ने कहा कि जिन लोगों को विभिन्न पदों पर बैठाया, अगर वह गलती कर रहे हैं तो इसके लिए माफी मुझे ही मांगनी है। ऐसे लोगों की गलतियां स्वीकार करते हुए हरदोई की जनता से माफी मांगता हूं और उनकी गलतियों को भी अपने ऊपर लेता हूं।

विज्ञापन
विज्ञापन

बेटे की तारीफ…बोले- हमेशा हरदोई के लिए सोचते हैं
यह भरोसा दिलाता हूं कि भविष्य में अब इस तरह की गलती मुझसे नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में हरदोई में राजनीतिक विवाद सुनने और देखने को मिले। यह विवाद बहुत छोटे स्तर के हैं और इसीलिए इन पर कोई टिप्पणी नहीं की। कहा कि सदैव हरदोई का भला सोचा और किया है। हर बेटे से उम्मीद की जाती है कि पिता की इच्छा पूरी करे। नितिन अग्रवाल अच्छा काम कर रहे हैं और हर समय हरदोई के लिए सोचते हैं।

Hardoi BJP leader Naresh Aggarwal said Those whom I make become my opponents but they end up in politics
बैठक में मौजूद अधिवक्ता - फोटो : amar ujala
भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं ट्रंप
अग्रवाल ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं। ट्रंप भारत का खुलकर विरोध कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि हिंदुस्तान बहुत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। ट्रंप का यह पैंतरा भारत की जनता स्वीकार नहीं करेगी। देश का विपक्ष विदेशी शक्ति से मिलकर मोदी को अपदस्थ करना चाहता है, लेकिन यह समझ लेना चाहिए कि मोदी अंतिम सांस तक भारत के प्रधानमंत्री रहेंगे। उन्होंने विपक्ष पर संसद न चलने देने का आरोप लगाया। कहा कि विपक्ष जिम्मेदार की भूमिका निभाए। निर्वाचन आयोग पर उठाए जा रहे सवालों पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि आयोग स्वशासी संस्था है। इस पर सवाल उठाना संविधान पर सवाल उठाने जैसा है।

अधिवक्ताओं के साथ की बैठक
नरेश अग्रवाल सोमवार शाम जिला पंचायत सभागार पहुंचे। यहां उन्होंने सभागार में अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। अधिवक्ताओं से हाल चाल लेने के साथ ही कचहरी के माहौल पर चर्चा की। फिर कहा कि एलएलबी की पढ़ाई के बाद हरदोई में ही प्रैक्टिस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री पीके वर्मा, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मांटी बाबू, पूर्व महामंत्री आदर्श पांडेय, रमेश सिंह सोमवंशी, मानवेंद्र सिंह, कुंदर मिश्रा आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed