UP: भाजपा नेता नरेश अग्रवाल बोले- जिनको बनाता हूं वो विरोधी बन जाते…पर राजनीति में खत्म हो जाते, कही ये बात
Hardoi News: भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने अपने ही लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें उन्होंने पद पर बैठाया, वही उनके खिलाफ हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय विपक्ष पर भी देश में अस्थिरता फैलाने का आरोप लगाया।

विस्तार
यह मेरा दुर्भाग्य है कि जिनको मैंने विधायक, मंत्री और सांसद बनाया वही लोग मेरी मुखालफत करने लगते हैं। सौभाग्य यह है कि जनता हकीकत जानती है और ऐसे लोगों को राजनीतिक रूप से खत्म कर देती है। मैं हरदोई में पैदा हुआ और यहीं राजनीति की। मेरा कर्तव्य है कि अपनी आखिरी सांस तक हरदोई की सेवा के बारे में न सिर्फ सोचूं बल्कि करूं भी। कुछ लोग भाजपा में रहकर भी भाजपा का विरोध कर रहे हैं।

लंबे समय बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए पूर्व सांसद भाजपा नेता नरेश अग्रवाल सोमवार को रौ में नजर आए।वैटगंज स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में अग्रवाल ने कहा कि जिन लोगों को विभिन्न पदों पर बैठाया, अगर वह गलती कर रहे हैं तो इसके लिए माफी मुझे ही मांगनी है। ऐसे लोगों की गलतियां स्वीकार करते हुए हरदोई की जनता से माफी मांगता हूं और उनकी गलतियों को भी अपने ऊपर लेता हूं।
बेटे की तारीफ…बोले- हमेशा हरदोई के लिए सोचते हैं
यह भरोसा दिलाता हूं कि भविष्य में अब इस तरह की गलती मुझसे नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में हरदोई में राजनीतिक विवाद सुनने और देखने को मिले। यह विवाद बहुत छोटे स्तर के हैं और इसीलिए इन पर कोई टिप्पणी नहीं की। कहा कि सदैव हरदोई का भला सोचा और किया है। हर बेटे से उम्मीद की जाती है कि पिता की इच्छा पूरी करे। नितिन अग्रवाल अच्छा काम कर रहे हैं और हर समय हरदोई के लिए सोचते हैं।

अग्रवाल ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं। ट्रंप भारत का खुलकर विरोध कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि हिंदुस्तान बहुत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। ट्रंप का यह पैंतरा भारत की जनता स्वीकार नहीं करेगी। देश का विपक्ष विदेशी शक्ति से मिलकर मोदी को अपदस्थ करना चाहता है, लेकिन यह समझ लेना चाहिए कि मोदी अंतिम सांस तक भारत के प्रधानमंत्री रहेंगे। उन्होंने विपक्ष पर संसद न चलने देने का आरोप लगाया। कहा कि विपक्ष जिम्मेदार की भूमिका निभाए। निर्वाचन आयोग पर उठाए जा रहे सवालों पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि आयोग स्वशासी संस्था है। इस पर सवाल उठाना संविधान पर सवाल उठाने जैसा है।
अधिवक्ताओं के साथ की बैठक
नरेश अग्रवाल सोमवार शाम जिला पंचायत सभागार पहुंचे। यहां उन्होंने सभागार में अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। अधिवक्ताओं से हाल चाल लेने के साथ ही कचहरी के माहौल पर चर्चा की। फिर कहा कि एलएलबी की पढ़ाई के बाद हरदोई में ही प्रैक्टिस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री पीके वर्मा, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मांटी बाबू, पूर्व महामंत्री आदर्श पांडेय, रमेश सिंह सोमवंशी, मानवेंद्र सिंह, कुंदर मिश्रा आदि मौजूद रहे।