सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Hardoi  Drunk driver hit scooter and swayed the bus left it after uproar and ran away ARM sent another driver

Hardoi: नशे में चालक ने स्कूटी में टक्कर मार लहराई बस, हंगामे पर छोड़कर भागा…एआरएम ने दूसरे चालक से भिजवाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Sat, 13 Sep 2025 09:47 PM IST
विज्ञापन
सार

Hardoi News: एआरएम ने दूसरे चालक उमकेश कुमार को बुलवाया, जो रात 11 बजे उमकेश बस लेकर कानपुर के लिए रवाना हो गए। एआरएम ने बताया कि चालक वीरेश की संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

Hardoi  Drunk driver hit scooter and swayed the bus left it after uproar and ran away ARM sent another driver
यात्रियों से वार्ता करते परिवहन विभाग के अधिकारी। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरदोई जिले में सवारियां लेकर रोडवेज बस अड्डे से शुक्रवार की रात निकले नशे में धुत चालक ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी। वह सिनेमा चौराहा तक बस लहराते हुए लाया। जान संकट में देखकर गुस्साई सवारियों ने चिल्लाते हुए बस रोकने को कहा। चालक ने बस रोकी और भाग गया। दो घंटे तक रोड पर परेशान रहीं सवारियों को एआरएम ने दूसरे चालक की व्यवस्था करके गतंव्य तक पहुंचावाया। चालक की संविदा समाप्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है।

loader
Trending Videos

हरदोई डिपो की एक रोडवेज बस शाहजहांपुर से कानपुर के बीच चलती है। एआरएम भुवनेश कुमार ने बताया इस रोडवेज बस पर चालक वीरेश और परिचालक धर्मपाल ड्यूटी करते हैं। शुक्रवार की रात नौ बजे बस में 45 सवारियां लेकर वीरेश कानपुर के लिए निकला था। बस में सवार संजय, वसीम, नीरज, रचना, सौरभ, सुमन आदि ने बताया कि शराब के नशे में चालक ने बस अड्डे से लहराते हुए बस निकाली। सोल्जर बोर्ड चौराहा और सिनेमा चौराहा के बीच स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी सवार बाल-बाल बच गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

चालक की संविदा समाप्त करने की होगी कार्रवाई
इसके बाद भी चालक ने बस की रफ्तार कम नहीं की। सवारियों ने इसका विरोध किया। सभी सवारियां अपनी सीट से खड़ी हो गईं। सभी ने चिल्लाते हुए बस रोकने को कहा। चालक ने सिनेमा चौराहा पर बस रोक दी। सवारियों का गुस्सा देखकर वह मौके से भाग गया। परिचालक ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। इस दौरान सवारियों परेशान रहीं। एक घंटे बाद एआरएम पहुंचे। उन्होंने मुसाफिरों को समझाकर धैर्य रखने की बात कही। एआरएम ने दूसरे चालक उमकेश कुमार को बुलवाया। रात 11 बजे उमकेश बस लेकर कानपुर के लिए रवाना हो गए। एआरएम ने बताया कि चालक वीरेश की संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed