{"_id":"681d82252638124dac04ae41","slug":"indo-pak-tension-air-travel-to-many-countries-became-expensive-preparations-to-stop-trains-to-jammu-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Indo-Pak Tension: कई देशों की हवाई यात्रा हुई महंगी, जम्मू की ट्रेनों को रोकने की तैयारी…13135 टिकट रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indo-Pak Tension: कई देशों की हवाई यात्रा हुई महंगी, जम्मू की ट्रेनों को रोकने की तैयारी…13135 टिकट रद्द
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Fri, 09 May 2025 09:49 AM IST
विज्ञापन
सार
India-Pakistan Tension: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखकर शहरी अलर्ट हो गए हैं। लोग सीमा के पास स्थित पर्यटन स्थलों पर जाने से परहेज कर रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तानी एयरबेस बंद होने से अजरबैजान, तुर्किये, उज्बेकिस्तान आदि देशों का हवाई सफर दोगुना महंगा हो गया है।

कानपुर सेंट्रल पर मौजूद पुलिस
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
Indo-Pak Tension: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए शहरियों ने भारतीय सीमा के पास स्थित पर्यटन स्थलों तक जाने की तैयारी रोक दी है। इसके अलावा पाकिस्तानी एयरबेस के बंद होने से अजरबैजान, तुर्किये, उज्बेकिस्तान, जॉर्जिया जैसे शहरों में जाना अब दोगुना महंगा हो गया है। इन देशों की हवाई यात्रा तकरीबन 40 हजार से बढ़कर 80 हजार हो गई है। साथ ही जो सफर चार से पांच घंटे में हो जाता था, अब छह से सात घंटे लग रहे हैं। ट्रैवल एजेंसी संचालकों का कहना है कि सफर महंगा होने से इन देशों के लिए कोई भी की फ्लाइट बुकिंग नहीं करा रहा है। इसके अलावा जम्मू जाने वाली ट्रेनों को रोकने की तैयारी रेल प्रशासन कर रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
ट्रैवल एजेंसी संचालकों का कहना है कि पहलगाम हमले के बाद से देश-विदेश की यात्रा लोगों ने रोक दी है। यहां तक हर रोज घूमने जाने को लेकर पूछताछ के लिए भी फोन नहीं आ रहे हैं। ट्रैवल एजेंसी संचालक लकी अरोड़ा ने बताया कि पाकिस्तानी बॉर्डर के पास वाले राज्यों में भी लोगों ने जाना रोक दिया है। इनमें जम्मू कश्मीर, श्रीनगर, पंजाब, चंडीगढ़, जालंधर, उदयपुर, राजस्थान, गुजरात आदि हैं। उन्होंने बताया कि तुर्किये, अजरबैजान, बाकू, अल्माटी, जॉर्जिया, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान जैसे देशों में भी शहर से सीजन में 50 से ज्यादा परिवार घूमने जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

जांच और पूछताछ करती पुलिस
- फोटो : amar ujala
सेंट्रल स्टेशन और गोविंदपुरी हाईअलर्ट पर
आजकल शहरवासियों ने डर और किराया महंगा होने से इन देशों की यात्रा बिल्कुल रोक दी है। पहले इन सभी देशों में जाने के लिए हवाई जहाज पाकिस्तानी एयरबेस होते हुए जाते थे, जिससे औसत 35 से 40 हजार रुपये किराये में लोग यात्रा कर लेते थे, लेकिन अब जहाज डायवर्ट होकर जा रहे हैं, इससे किराया दोगुना महंगा हो गया है। विदेशी यात्रा कैंसिल करने वालों लोगों ने बताया कि जो फ्लाइट साढ़े 15 घंटे से 16 घंटे में अमेरिका पहुंच जाती थी, वह अब 17 से 18 घंटे में पहुंचा रही है। सेंट्रल स्टेशन के जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी हाईअलर्ट पर हैं। स्टेशन के बाहर और अंदर लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। सभी यात्रियों पर नजर है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
आजकल शहरवासियों ने डर और किराया महंगा होने से इन देशों की यात्रा बिल्कुल रोक दी है। पहले इन सभी देशों में जाने के लिए हवाई जहाज पाकिस्तानी एयरबेस होते हुए जाते थे, जिससे औसत 35 से 40 हजार रुपये किराये में लोग यात्रा कर लेते थे, लेकिन अब जहाज डायवर्ट होकर जा रहे हैं, इससे किराया दोगुना महंगा हो गया है। विदेशी यात्रा कैंसिल करने वालों लोगों ने बताया कि जो फ्लाइट साढ़े 15 घंटे से 16 घंटे में अमेरिका पहुंच जाती थी, वह अब 17 से 18 घंटे में पहुंचा रही है। सेंट्रल स्टेशन के जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी हाईअलर्ट पर हैं। स्टेशन के बाहर और अंदर लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। सभी यात्रियों पर नजर है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

इंतजार करते यात्री
- फोटो : amar ujala
स्टेशन पर अलर्ट, आधा दर्जन ट्रेनें हो सकतीं प्रभावित
अब सेंट्रल स्टेशन से चलने वाली कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी साप्ताहिक व स्टेशन के रास्ते गुजरने वाली मुरी एक्सप्रेस, मां वैष्णो धाम कटरा एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं। सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह ने बताया कि अभी ट्रेनों के परिचालन को लेकर कोई निर्देश नहीं आए हैं। हालात बिगड़ने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि ट्रेनें कैंसिल करने की तैयारी चल रही है। जम्मू में फंसे यात्रियों को लाने के लिए जालंधर स्टेशन तक ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
अब सेंट्रल स्टेशन से चलने वाली कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी साप्ताहिक व स्टेशन के रास्ते गुजरने वाली मुरी एक्सप्रेस, मां वैष्णो धाम कटरा एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं। सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह ने बताया कि अभी ट्रेनों के परिचालन को लेकर कोई निर्देश नहीं आए हैं। हालात बिगड़ने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि ट्रेनें कैंसिल करने की तैयारी चल रही है। जम्मू में फंसे यात्रियों को लाने के लिए जालंधर स्टेशन तक ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन
- फोटो : अमर उजाला
मुझे मेरे बेटे की ग्रेजुएशन सेरेमनी में यूएसए जाना था, लेकिन फ्लाइट बहुत देरी से पहुंच रही थी। इस कारण मैं नहीं जा पाया।
-सीए हिमांशु कपूर, विष्णुपुरी
15 मई को सिंगापुर जाना था, लेकिन अब हमले के बाद से ऐहतियातन यात्रा रद्द कर दी है। हालात ठीक होने के बाद आगे चले जाएंगे। -हरगुन सिंह, रंजीतनगर