{"_id":"5c3f0924bdec22732f09302e","slug":"jalaun-crime-news","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मायके जाने की जिद पर अड़ी थी बहू, सास ने जाने से मना कर दिया, फिर जो हुआ जानकर हैरान रह जाएंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मायके जाने की जिद पर अड़ी थी बहू, सास ने जाने से मना कर दिया, फिर जो हुआ जानकर हैरान रह जाएंगे
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 16 Jan 2019 04:13 PM IST
विज्ञापन

डेमो पिक
विज्ञापन
जालौन जिले के कदौरा में मायके जाने की जिद पर बहू ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर सास की पिटाई कर दी। इस पर सास महिला हेल्प लाइन के सदस्यों के साथ थाना पहुंची। हेल्प लाइन सदस्यों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें टरका दिया। लिहाजा मामले की शिकायत महिला आयोग व एसपी से की जाएगी।
कदौरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला कांशीराम कालोनी निवासी सास ने हेल्प लाइन नंबर 181 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बहु के मायके वाले उसके घर आए और मायके पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की और जबरन बहू को ले गए।

कदौरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला कांशीराम कालोनी निवासी सास ने हेल्प लाइन नंबर 181 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बहु के मायके वाले उसके घर आए और मायके पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की और जबरन बहू को ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

डेमो पिक
शिकायत पर महिला हेल्प लाइन के सदस्य खुशतर, जैदी, नीतू यादव, कदौरा में मामले की जांच करने आईं और सत्यता देखकर टीम के सदस्यों ने थाने पहुंचकर दीवान को तहरीर दी। दीवान ने तहरीर लेने से मना कर दिया और सदस्यों को थाने से निकाल भी दिया।
इस पर सदस्य खुशतर जैदी ने कहा कि बुधवार को जनपद दौरे पर आ रही महिला आयोग की सदस्या व एसपी से इसकी शिकायत की जाएगी। इस बारे में प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार का कहना है कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं हैं, जानकारी कर रहे हैं।
इस पर सदस्य खुशतर जैदी ने कहा कि बुधवार को जनपद दौरे पर आ रही महिला आयोग की सदस्या व एसपी से इसकी शिकायत की जाएगी। इस बारे में प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार का कहना है कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं हैं, जानकारी कर रहे हैं।