{"_id":"681c7f8b2be790e82e086f46","slug":"jalaun-road-accident-tragic-accident-on-bundelkhand-expressway-truck-hit-parked-truck-three-died-two-injured-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jalaun Road Accident: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े ट्रक में ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत…दो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun Road Accident: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े ट्रक में ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत…दो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौन
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Thu, 08 May 2025 03:29 PM IST
विज्ञापन
सार
Jalaun Accident News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक खड़े ट्रक में अनियंत्रित ट्रक टकरा गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

jalaun road accident
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
जालौन के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं, क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात शुरू करवाया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह तड़के जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पाइप लदा एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। इसको रंजीत यादव निवासी पसौरा, झांसी चला रहा था और उसके साथ हेल्पर पाटू सिंह निवासी पटगवां, झांसी मौजूद था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में टकराया था ट्रक
हादसे के समय दोनों खाना खाने के बाद ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर आराम कर रहे थे। इसी दौरान लकड़ी लदा ट्रक मौके पर पहुंचा, जिसे लोकेश गुर्जर निवासी जमालपुर, राजस्थान चला रहा था। उसके साथ हेल्पर विक्की निवासी बिहार था। यह ट्रक तेज गति में था और अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में टकरा गया।
हादसे के समय दोनों खाना खाने के बाद ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर आराम कर रहे थे। इसी दौरान लकड़ी लदा ट्रक मौके पर पहुंचा, जिसे लोकेश गुर्जर निवासी जमालपुर, राजस्थान चला रहा था। उसके साथ हेल्पर विक्की निवासी बिहार था। यह ट्रक तेज गति में था और अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में टकरा गया।
तीन की मौके पर ही हो गई मौत
उसी समय बगल से गुजर रही बाइक पर सवार तीन युवक रंजीत परिहार (18), रिशु परिहार (22) दोनों निवासी जिला जालौन और लोकेंद्र यादव पुत्र राजा सिंह निवासी जिला झांसी भी हादसे की चपेट में आ गए। इस हादसे में खड़े ट्रक के हेल्पर पाटू, रिशु परिहार, और लोकेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
उसी समय बगल से गुजर रही बाइक पर सवार तीन युवक रंजीत परिहार (18), रिशु परिहार (22) दोनों निवासी जिला जालौन और लोकेंद्र यादव पुत्र राजा सिंह निवासी जिला झांसी भी हादसे की चपेट में आ गए। इस हादसे में खड़े ट्रक के हेल्पर पाटू, रिशु परिहार, और लोकेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया
वहीं, लोकेश गुर्जर और विक्की गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज, उरई रेफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात सुचारु कराया। साथ ,ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की पिकेट टीम ने भी राहत कार्य में सहयोग किया।
वहीं, लोकेश गुर्जर और विक्की गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज, उरई रेफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात सुचारु कराया। साथ ,ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की पिकेट टीम ने भी राहत कार्य में सहयोग किया।