Kanpur: 103 करोड़ से होंगे 161 विकास कार्य, सितंबर से शुरुआत…नगर निगम ने जारी किए टेंडर, ये सड़कें बनेंगी
Kanpur News: नगर निगम के द्वारा 103.72 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। टेंडर अगले महीने पड़ेंगे। बरसात के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे।

विस्तार
कानपुर नगर निगम बरसात के बाद 103.72 करोड़ रुपये से सड़कों के निर्माण सहित 161 विकास कार्य कराएगा। इनके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। शहरवासियों को राह चलते हिचकोलों से निजात दिलाने के लिए सर्वाधिक सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव शामिल किए गए हैं। 178.600 किलोमीटर सड़कों में से कुछ प्लास्टिक वेस्ट से भी बनेंगी।


नगर निगम ने 15वें वित्त आयोग के 65 करोड़ रुपये से 124 विकास कार्य कराने के लिए ई-टेंडर जारी किए हैं। टेंडर 28 अगस्त को दोपहर तक पड़ेंगे और उसी दिन शाम को खोले जाएंगे। इसी तरह सड़कों, नाले, नालियों के निर्माण, 16 पार्कों के सुंदरीकरण सहित 37 अन्य विकास कार्यों के ई-टेंडर 12 अगस्त तक पड़ेंगे और उसी दिन शाम को खुलेंगे। ये कार्य नगर निगम निधि सहित अन्य मदों से होंगे।

सड़क मरम्मत एवं पैच वर्क कार्य
मुख्य अभियंता के अनुसार 132.4 किलोमीटर सड़कों के गड्ढे भरने के लिए पैचवर्क कराया गया। इनमें से यशोदानगर में नमक फैक्टरी से गोपालनगर रोड सहित कई सड़कों में आरसीसी से गड्ढे भराए गए, जबकि अन्य स्थानों में मलबे से गड्ढे भराए गए। पैचवर्क अभियान में प्रमुख बाजारों, अस्पतालों, विद्यालयों, धार्मिक स्थलों के आसपास की सड़कों को प्राथमिकता दी गई है।

103.72 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। टेंडर अगले महीने पड़ेंगे। बरसात के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। 15 वित्त आयोग के कार्य भी उसी माह शुरू कराने की योजना बनाई गई है। फिलहाल आरसीसी का पैचवर्क और कच्चा पैचवर्क कराया जा रहा है। -एसएफए जैदी, मुख्य अभियंता, नगर निगम

प्लॉस्टिक वेस्ट व हाटमिक्स प्लांट से बनेंगी ये सड़कें
- खाड़ेपुर में शराब गद्दी से केडीए कालोनी होते हुए पाल चौराहे तक।
- कृष्णानगर में जीटी रोड मनोज होटल से चिल्ड्रेन पार्क होते हुए तिकुनिया पार्क तक।
- गांधी ग्राम में अयोध्या प्रसाद के मकान से बबीता पासवान के मकान तक।
- स्वर्ण जयंती विहार पंपिंग स्टेशन से पीएम आवास वाली रोड तक।

ये सड़कें भी बनेंगी
- लालबंगला रोड से सुभाष रोड होते हुए जीटी रोड तक।
- मोती मोहाल हनुमान मंदिर से मथुरी मोहाल चौराहे तक।
- लक्ष्मीपुरवा में हमीरपुर रोड लाल फाटक से बड़ी डॉट लाइन रोड।
- डिप्टी पड़ाव वाटर एटीएम से बांसमंडी तक।
- हरबंशमोहाल में सरकुलर रोड से मोती मोहाल मस्जिद तक।
- गोविंदनगर उत्तरी वार्ड में गुरुद्वारे के पीछे, फल मंडी रोड।