{"_id":"696747005a7981abce0c6d5f","slug":"kanpur-ajay-rai-met-with-family-of-victim-said-those-who-are-supposed-to-be-protectors-are-preying-on-innocent-2026-01-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से अजय राय की मुलाकात, बोले- रक्षक ही कर रहे मासूमों का भक्षण, कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से अजय राय की मुलाकात, बोले- रक्षक ही कर रहे मासूमों का भक्षण, कही ये बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:04 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जाजमऊ में दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और पुलिस पर आरोपी दरोगा को भगाने का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि रक्षक ही भक्षक बन चुके हैं और कांग्रेस इस लड़ाई को सड़क तक लड़ेगी।
दुष्कर्म पीड़िता ने मिलने पहुंचे अजय राय
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कार्यकर्ताओं के साथ पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और पुलिस विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार पर निशाना साधा।
Trending Videos
अजय राय ने कहा कि यह अत्यंत शर्मनाक है कि जिन कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वही भक्षक बन गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी दरोगा को पुलिस विभाग के लोगों ने ही संरक्षण देकर फरार कराया है। कहा कि दरोगा पर इनाम घोषित करना महज एक दिखावा है। असल में पुलिस अपने ही विभाग के अपराधी को बचा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित परिवार को दी सांत्वना
अजय राय ने आगे कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए आश्वासन दिया कि पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपी दरोगा की तत्काल गिरफ्तारी के साथ-साथ उसे सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की।